25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 वीं कक्षा से ही कंप्यूटर सीखेंगे बच्चे, 40 लाख से तैयार हुई हाइटेक लैब

52 जिलों में एक सरकारी स्कूल को मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल बोर्ड ने हाईटेक डिजिटल कंप्यूटर लैब (प्रयोगशाला) की सौगात दी है।

2 min read
Google source verification
5 वीं कक्षा से ही कंप्यूटर सीखेंगे बच्चे, 40 लाख से तैयार हुई हाइटेक लैब

5 वीं कक्षा से ही कंप्यूटर सीखेंगे बच्चे, 40 लाख से तैयार हुई हाइटेक लैब

सीहोर. प्रदेश के 52 जिलों में एक सरकारी स्कूल को मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल बोर्ड ने हाईटेक डिजिटल कंप्यूटर लैब (प्रयोगशाला) की सौगात दी है। जिले में यह लैब एकमात्र सीहोर के शासकीय सुभाष ईएफए (एज्यूकेशन फार ऑल) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को मिली है। स्कूल में यह हाइटेक लैब बनकर तैयार है, जिसमें कक्षा 5 से 12वीं तक के बच्चों को कंप्यूटर सिखाकर इंटरनेट सहित अन्य तकनीकी ज्ञान दिया जाएगा। कंप्यूटर, तकनीकी ज्ञान से बच्चे पारंगत होंगे जिसका फायदा आगे जाकर मिलेगा। सोमवार को प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने लैब का शुभारंभ किया।

जानकारी के अनुसार सीहोर के सुभाष स्कूल में हाइटेक कंप्यूटर लैब तैयार करने में कुल 40 लाख रुपए का खर्च आया है। लैब में दो लाख 50 हजार रुपए की लागत से फर्नीचर, एक लाख 50 हजार रुपए से पूरे कक्ष में वाइफाइ नेटवर्किंग, 40 हजार से खिड़किंयों के कांच व अन्य काम कराया है। यही नहीं लैब के अंदर 34 लाख के 40 हाई क्वालिटी के कंप्यूटर को रखा गया है। सरकारी स्कूल की यह पहली हाइटेक लैब बनाई है, जिसके अंदर छात्र-छात्राओं की सुविधा के हिसाब से सभी व्यवस्था जुटाई गई है। सोमवार को कंप्यूटर प्रयोगशाला को चालू करने लोकार्पण समारोह आयोजित होगा। जिसमें प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपालसिंह इंजीनियर, विधायक सुदेश राय, नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

ऐसे मिलेगी बच्चों को शिक्षा

सुभाष स्कूल में कक्षा एक से 12वीं तक 460 छात्र संख्या दर्ज है, जिनको पढ़ाने 26 का स्टॉफ है। स्कूल में प्रतिदिन कक्षा 5 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को संबंधित विषय की पढ़ाई के साथ 40 मिनट लैब में कंप्यूटर का पीरियड लगाकर शिक्षा दी जाएगी। बच्चों को कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज, टाइपिंग, एक्सेल पर सीट बनाना, पॉवर पाइंट प्रेजेंटेशन, इंग्लिश के लाइब्रेेरी बनाना के अतिरिक्त अन्य चीजों को ज्ञान देने के साथ प्रक्टिकली सिखाया जाएगा। सुबह 10.30 से 5.30 तक कंप्यूटर लैब के अंदर कंकम्प्यूटर शिक्षक प्रियंका पटेल बच्चों को कम्प्यूटर सीखाने के साथ अन्य तकनीकी शिक्षा देंगी। कम्प्यूटर शिक्षा पूरी होने पर लैब में ही कम्प्यूटर पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें एमसीक्यू (मल्टीपल च्वाइस क्वशन) पूछे जाएंगे, जिसका बच्चों को जवाब देना होगा।

मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के 52 जिलों के एक स्कूल में हाइटेक लैब खोली है। सीहोर जिले में यह लैब सुभाष स्कूल में खुली है, जिसमें बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा के साथ अन्य तकनीकी ज्ञान दिया जाएगा। सोमवार को स्कूल शिक्षा मंत्री लैब का शुभारंभ करेंगे।

-डॉ. सुनीता जैन, प्राचार्य सुभाष उमावि सीहोर