
मासूम बेटी की मौत, इंसाफ के लिए मोबाइल टॉवर पर चढ़ा पिता, पुलिस और प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, VIDEO
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम खमलिया में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब इलाके में स्थित एक 100 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर युवक चढ़ गया। युवक को मोबाइल टॉवर पर चढ़ा देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पहले तो भीड़ द्वारा टॉवर पर चढ़े युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब उसने किसी की न मानी तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को नीचे उतरने के लिए मना रही है, हालांकि युवक अपनी शर्तें पूरी होने तक नीचे उतरने को तैयार नहीं है। फिलहाल, पुलिस के साथ-साथ जिला प्रशासन की टीम और भारी भीड़ मौके पर मौजूद है।
मिली जानकरी के अनुसार, मोबाइल टॉवर पर चढ़े युवक का नाम 30 वर्षीय मुकेश मेवाड़ा है। युवक का कहना है कि, अपनी 6 साल की बेटी की मौत के बाद उसे इंसाफ दिलाने के लिए वो मोबाइल टॉवर पर चढ़ा है। अगर तय समय पर उसकी मांग न मानी गई तो वो टॉवर से कूदकर आत्महत्या कर लेगा। वहीं, अगर उसकी मरी हुई बेटी को इंसाफ मिल जाता है तो वो चुपचाप नीचे उतर आएगा। बताया जा रहा है कि, सोमवार को स्कूल में मध्यान भोजन खाने के बाद मुकेश मेवाड़ा की 6 साल की बेटी परी की अचानक तबियत बिगड़ गई थी। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप
मोबाइल टॉवर पर चढ़े फरियादी युवक का आरोप है कि, एक तरफ तो मध्यान भोजन में अनियमितता प्रशासनिक लापरवाही है तो वहीं, दूसरी तरफ जब वो इस मामले की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने केस दर्ज करने के बजाय उसे थाने से भगा दिया।
अबतक नहीं हुआ मासूम का पोस्टमार्टम !
इस प्रशासनिक लापरवाही और पुलिसिया रवैय्ये से नाराज युवक का कहना है कि, अब उसके पास कोई विकल्प नहीं बचा है। इसलिए अब अगर उसकी बेटी को इंसाफ नहीं मिलता तो वो भी अपनी जान दे देगा। हालांकि, पुलिस और स्थानीय लोग उसे नीचे उतारने के प्रयास कर रहे हैं। वहीं, जानकारी ये भी सामने आई है कि, अब तक बच्ची का पोस्टमार्टम भी नहीं हो सका है।
Published on:
12 Sept 2023 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
