सीहोर। चंद्रशेखर आजाद अग्रणी कॉलेज द्वारा जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने फायनल में श्यामपुर कॉलेज को 61 रनों से हरा दिया और विजेता का खिताब पहना। चंद्रशेखर आजाद अग्रणी कॉलेज का जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बीएसआई मैदान पर खेला गया।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पीजी कॉलेज और श्यामपुर के अल्फा कॉलेज के बीच हुआ। इसमें सीहोर कॉलेज की टीम ने श्यामपुर कॉलेज की टीम को 61 रनों से हरा दिया। सीहोर कॉलेज की टीम ने निर्धारित 15 ओवर के मैच में 4 विकेट पर 114 रनो को स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में श्यामपुर की टीम 53 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह में अतिथि के रूप में प्राचाय डॉ. वीके शुक्ला, प्राध्यापक डॉ. पुष्पा दुबे, डॉ. अनिल राजपूत, रजिस्ट्रार बीके बकोरिया उपस्थित थे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चंद्रशेखर आजाद कॉलेज की टीम के अलावा इछावर कॉलेज और श्यामपुर कॉलेज की टीम ने हिस्सा लिया था। इसके पहले अतिथियों का स्वागत क्रीड़ा अधिकारी संजीत राय, पीजी कॉलेज क्रिकेट दल के कप्तान अक्षय दुबाने ने किया।