30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम मंडल के डीआरएम ने दिया ट्रेनों का स्टॉपेज शुरु कराने का आश्वासन

सेवादल कांग्रेस ने सीहोर रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों का स्टॉपेज शुरु कराने दिया धरना

less than 1 minute read
Google source verification
रतलाम मंडल के डीआरएम ने दिया ट्रेनों का स्टॉपेज शुरु कराने का आश्वासन

रतलाम मंडल के डीआरएम ने दिया ट्रेनों का स्टॉपेज शुरु कराने का आश्वासन

सीहोर. कोरोना संक्रमणकाल में बंद हुई ट्रेन का स्टॉपेज सीहोर रेलवे स्टेशन पर फिर से शुरु करने की मांग को लेकर सोमवार को सेवादल कांग्रेस ने रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया। सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना देकर ज्ञापन दिया और रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज शुरु करने की मांग की। कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता ट्रेन रोकने के लिए रेल्वे स्टेशन के अंदर जाकर पटरियों पर खड़े होने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के कारण वह अंदर नहीं जा सके।

सेवादल कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को लेकर रतलाम रेल मंडल डीआरएम ने सीहेार रेलवे स्टेशन पर डॉ. अम्बेडकर नगर महु भोपाल, इंटर सिटी, इंदौर जबलपुर एक्सप्रेस, इंदौर हाबड़ा एक्सप्रेस, इंदौर चैनई बैगलोर एक्सप्रेस का पांच मिनट के लिए स्टॉपेज जल्द शुरु कराने का आश्वासन दिया है। रेल रोको अभियान समिति अध्यक्ष राकेश राय और पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने स्टेशन प्रबंधक सूरज सिंह को केंद्रीय रेल मंत्री के नाम का ज्ञापन दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रेल रोको अभियान समिति अध्यक्ष राकेश राय ने कहा कि इस प्रदर्शन में दलगत राजनीति से उपर उठकर लोग शामिल हुए हैं। शहर हित के मुद्दों पर सभी को एकजुट होकर लडऩा चाहिए। पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने कहा कि सीहोर रेलवे स्टेशन पर इन ट्रेनों के नहीं रूकने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती है। कई यात्री भोपाल पहुंचकर इन ट्रेनों से सफर करते हैं। विरोध प्रदर्शन में डॉ. अनीस खान,धनश्याम यादव, सीताराम भारती, डॉ जितेंद्र पटेल, डीएस शाक्य, राजू बोयत, मुकेश ठाकुर, धर्मप्रकाश आर्य, स्वरूप सिंह राठौर, आरती खंगराले, मांगीलाल टिमराई, कोटवार संघ अध्यक्ष मांगीलाल मालवीय, पवन राठौर, नीरज जाटव, कंचन ठाकुर आदि शामिल हुए।

Story Loader