सीहोर। इछावर-नसरुल्लागंज रोड पर नादान घाट के पास गुरुवार रात बाइक से जा रहे लोगों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो की मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल एक युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने रात में ही हंगामा एक घंटे ट्रैफिक जाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात 10.30 बजे श्रीराम बारेला (35) निवासी सनकोटा, बनपसिंह (40) निवासी मंडलगढ़ और लालसिंह (27) पिता बंशीलाल निवासी मोगराखेड़ा एक ही बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान नादान घाट के पास नसरुल्लागंज से इछावर की तरफ सोसाइटी का गेहूं लेकर आ रहे ट्रक (एमपी 37 जीए 0639) ने टक्टर मार दी। इस हादसे में श्रीराम बारेला और बनपसिंह की मौके पर मौत हो गई। वहीं लालसिंह बारेला को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल से सीहोर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
ग्रामीणों ने किया हंगामा : इस हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। इससे एक घंटे तक इछावर-नसरुल्लागंज रोड जाम लगा रहा। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। ट्रक आष्टा मंडीखेड़ी निवासी मुकेश कुमार जैन के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस डाइवर की तलाश कर रही है।