
मृत्युभोज में जा रहे बाइक सवार को डंपर ने मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल
सीहोर/मेहतवाड़ा। मृत्युभोज कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे दो बाइक सवार को लापरवाह डंपर चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। जिसे 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए आष्टा सिविल अस्पताल लाया गया। हादसा भोपाल इंदौर हाइवे मेहतवाड़ा बायपास पर गुरुवार सुबह साढ़े 9 बजे हुआ।
पुलिस के अनुसार पारदीखेड़ा निवासी तेज सिंह (45) पिता नारायण सिंह व अजाब सिंह (43) पिता धन सिंह बाइक से गांव अरनिया गाजी मृत्युभोज कार्यक्रम में जा रहे थे। वह मुकाम पर पहुंचते उससे पहले ही एक डंपर काल बनकर आ गया। मेहतवाड़ा बायपास पर उनकी बाइक में इस डंपर चालक ने टक्कर मार दी। इससे तेज सिंह की मौत हो गई और अजाब ङ्क्षसह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। पुलिस ने शव का पीएम कर वापस परिजन को सौंप दिया। वही मामला कायम कर जांच में लिया है। इधर पुलिस ने डंपर को पकड़कर जावर थाने में खड़ा कराया है।
डंपर से 48 घंटे में दूसरी घटना
करीब 48 घंटे के अंदर डंपर से यह दूसरी घटना घटी है। रेहटी थाने के बाबरी में एक डंपर चालक ने रिवर्स लेते समय सो रहे दो कर्मचारियों को कुचल दिया था। जिससे उनकी मौत हो गई थी। लापरवाही पर विराम नहीं लगने से यह आमजन के लिए खतरा पैदा करने लगे हैं। इनमें क्षमता से अधिक रेत भरकर उसका परिवहन किया जा रहा है।
अभी कुछ दिन पहले भी सीहोर में अंधी रफ्तार से आ रही कार ने सड़क किनारे खेल रही नाबालिग को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब नाबालिग के परिजन ईद की खुशियां मना रहे थे। यह चंद पल में मातम में बदल गई। ग्रामीणों ने वाहन चालक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के मुताबिक भोपाल इंदौर हाईवे स्थित गांव सैकड़ाखेड़ी में सुहाना (११) पिता रफीक खां सड़क किनारे खेल रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही कार क्रमांक एमपी ०४ सीजे ४५०९ के चालक नेे लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। शव को पीएम के लिए अस्पताल लेकर आए। जहां पीएम के बाद वापस परिजन को सौंप दिया।
Published on:
21 Jun 2018 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
