सीहोर। ट्रैफिक का पूरा दबाव गल्ला मंडी रेलवे गेट पर आ गया है।रेलवे ने मुरली रेलवे फाटक को पूरी तरह से बंद कर दिया है। इसके कारण यहां से भारी वाहनों का यातायात बंद हो गया है। हालांकि छोटे वाहनों के निकलने के लिए यहां अंडर ब्रिज का निर्माण पिछले दिनों से चल रहा था, लेकिन काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है। इसके कारण इस मार्ग से निकलने वाले वाहन चालकों को मंडी रेलवे फाटक से ही निकलने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
मंडी रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चलने के दौरान पिछले सालों में मुरली रोड को शुरू किया गया था।इसके साथ ही मंडी क्षेत्रसे आने वाले बड़े और भारी वाहनों को मंडी क्षेत्र की बाहरी सीमा से सीधे मुरली रोड होते हुए भोपाल नाके निकाला जा रहा था। इस मार्ग पर पडऩे वाले रेलवे फाटक पर रेलवे ने पिछले दिनों से ही अंडर ब्रिज का काम कराया जा रहा था। रेलवे विभाग का अंडर ब्रिज का काम पूरा ही नहीं हो सका है, इधर रेलवे मुरली रेलवे फाटक को बंद कर दिया है। इसके कारण इस मार्ग से निकलने वाले भारी वाहनों के अलावा छोटे वाहनों का भी निकलना बंद हो गया है।
मंडी रेलवे फाटक रोड पर बढ़ा ट्रैफिक : मुरली रोड पर आने वाली रेलवे लाइन पर पडऩे वाले रेलवे फाटक को बंद किए जाने से ट्रैफिक का पूरा लोड मंडी रेलवे फाटक रोड पर आ गया है।भारी वाहन भी इसी मार्ग से होकर निकलने लगे हैं। इसके कारण रेलवे फाटक बंद होने पर दिन में कई बार जाम के हालात बनने लगे हैं। इसके कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब हैकि रेलवे मार्गसे करीब आधा सैकड़ा से अधिक अप और डाउन ट्रेनों के निकलने के अलावा मालगाडिय़ां भी निकलती हैं।इसके कारण खासकर सुबह दस बजे के करीब तथा शाम के समय चार बजे के करीब रेलवे फाटक बंद रहने से जाम के हालात निर्मित हो जाते हैं। रेलवे प्रबंधन का कहना हैकि करीब दो करोड़ की लागत से गंज करोली वाली माता मंदिर के पास स्थित रेलवे गेट नंबर 102 व मुरली रोड स्थित 103 नंबर गेट पर अंडर ब्रिज का काम पिछले कई दिनों से किया जा रहा है। इनके शुरू होने के साथ ही करोली वाली माता मंदिर तथा मुरली रोड दोनों स्थानों पर रेलवे फाटक को बंद कर दिया जाएगा।वहीं यहां से निकलने वाले वाहन अंडर ब्रिज से ही निकल सकेंगे, लेकिन सबसे अधिक परेशानी मुरली रोड पर होगी, क्योंकि इस मार्ग से अधिकांश भारी वाहन निकलने लगे हैं। रेलवे का कहना हैकि रेलवे ट्रैक पर बन रहे अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य करीब 15 दिनों में पूरा हो जाएगा। इसके बाद लोगों को इनकी सुविधा मिलना शुरु हो जाएगी, लेकिन दोनों स्थानों के रेलवे फाटक पर यातायात बंद हो जाएगा।