14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ रील्स पर भड़के पंडित प्रदीप मिश्रा, ‘सुंदरी, माला वाली और इंजीनियर दिख रहा बस’

Pandit Pradeep Mishra: महाकुंभ की सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली रील्स को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कही बड़ी बात...।

2 min read
Google source verification
pandit pradeep mishra

Pandit Pradeep Mishra:मध्यप्रदेश के सीहोर के कुबेरेश्वर धाम प्रमुख प्रसिद्ध शिवमहापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) ने महाकुंभ की वायरल हो रही रील्स को लेकर नाराजगी जताई है। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा है कि महाकुंभ में आए संतों का समागम किसी को नहीं दिख रहा है और न ही कोई उसे दिखा रहा है। बस एक सुंदरी, एक माला बेचने वाली और एक इंजीनियर की रील्स दिख रहीं हैं बस..।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने जताई नाराजगी

पंडित प्रदीप मिश्रा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि महाकुंभ में संत समागम की रील्स किसी ने नहीं देखी, कितने संत आए ये महाकुंभ की रील्स में कोई नहीं देख रहा, बस देख रहा है तो एक सुंदरी..एक माला बेचने वाली और एक इंजीनियर..इनकी रील्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जो सब देख रहे हैं बस…पं. प्रदीप मिश्रा ने आगे कहा कि कथा प्रवचन किसी ने नहीं देखा..न दिखाया, कई लोग हिंदुत्व को जोड़ने की बात कर रहे हैं। सनातन को जोड़ने की बात कर रहे हैं, ये सब दिखाना चाहिए, लेकिन ये सब कोई नहीं दिखा रहा पूरे कुंभ में एक तो वह सुंदरी आए बैठी है, एक इंजीनियर आए बैठा है, और एक माला बेचने वाली आई है वो सभी को दिख रहा है।


यह भी पढ़ें- एमपी की तेज तर्रार कलेक्टर ने बाबू को बना दिया चपरासी, ये है मामला

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने ये कहा..

बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा से पहले इस मुद्दे पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपनी बात कह चुके हैं। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा था कि कुंभ अपने मुख्य मकसद से भटक रहा है। वहां रील्स नहीं रियल होना चाहिए, वहां इस बात पर बहस होना चाहिए कि किस तरह देश हिंदू राष्ट्र बनेगा..कैसे हिंदू धर्म छोड़ चुके मुसलमान, ईसाई को हिंदू धर्म में वापसी हो..इसकी चर्चा होना चाहिए।


यह भी पढ़ें- 'पीएम आवास योजना' में जोड़े जा रहे नए नाम, इस लिंक से करें आवेदन