9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीना से ‘मल्लिका’ बनी शेरावत, डर्टी पॉलिटिक्स में लगा था तिरंगे के अपमान का आरोप

यूं तो मल्लिका शेरावत बॉलीवुड में अपनी बोल्ड छवि को लेकर जानी जाती हैं लेकिन इससे इतर उनका नाता विवादों से भी रहा है है। ऐसा ही एक मामला तिरंगे के अपमान को लेकर है।

2 min read
Google source verification

image

Nitesh Tiwari

Oct 24, 2016

Mallika Sherawat,dirty politics,alleged,national f

Mallika Sherawat,dirty politics,alleged,national flag,Om Puri,bed Scene

भोपाल। यूं तो मल्लिका शेरावत बॉलीवुड में अपनी बोल्ड छवि को लेकर जानी जाती हैं लेकिन इससे इतर उनका नाता विवादों से भी रहा है है। ऐसा ही एक मामला तिरंगे के अपमान को लेकर है। जब फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स के एक सीन में एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत के ऊपर फिल्मांकन के दौरान अश्लील तरीके से अपने बदन पर तिरंगा लपेटने का आरोप लगा। मल्लिका 24 अक्टूबर को को अपना 40 वां जन्मदिन मना रही हैं। जानिए मल्लिका के जिन्दगी से जुड़े रोचक किस्से...


बदन पर लपेटा था तिरंगा
फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स के एक इस सीन पर आपत्ति जताते हुए अधिवक्ता अमित सिंह ने मल्लिका शेरावत और उनके सह कलाकार आशुतोष राणा, ओम पुरी, ललित मोदी के अलावा डर्टी पॉलिटिक्स फिल्म के निर्माता-निर्देशक केसी बोकाड़िया के खिलाफ राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 2003 और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत जबलपुर हाईकोर्ट मामला दर्ज करने की मांग की थी...

dirty politics

कंफ्यूजन से बचने मल्लिका ने बदला था नाम
किसी समय मॉडल रही मल्लिका शेरावत का जन्म 24 अक्टूबर 1978 को जाट परिवार में हुआ था। फिल्मी दुनिया में करियर बनाने के लिए मल्लिका को खासी मशक्कत करनी पड़ी थी। तब इस एक्ट्रेस का नाम रीमा लांबा हुआ करता था। मगर बाकी एक्ट्रेसेस के साथ कहीं ये नाम मिलता जुलता न लगे इसलिए मल्लिका को अपना नाम बदलकर मल्लिका शेरावत रखना पड़ा।


कम ही लोगों को ये मालूम होगा कि शेरावत मल्लिका की मां का सरनेम है। चूंकि फिल्मी दुनिया में करियर बनाने में मल्लिका की मां ने ही उनका सपोर्ट किया था इसलिए वो अपनी मां के उपनाम का इस्तेमाल करती हैं।मल्लिका शेरावत की शिक्षा दिल्ली में हुई है। दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से उन्होंने फिलोसॉफी में डिग्री ली है।