30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘दिन न रात पैदल चला चल शिवराज’…नए अवतार में दिखे केंद्रीय कृषि मंत्री

MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री पांव-पांव वाले भैया के अंदाज में नजर आए। उन्होंने किसानों से संवाद करते हुए कहा कि दिन न रात पैदल चला चल शिवराज।

2 min read
Google source verification
shivraj singh chouhan

सीहोर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान। फोटो- शिवराज सिंह चौहान एक्स अकाउंट

MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर से 'विकसित भारत संकल्प पदयात्रा' की शुरुआत की। उन्होंने इस दौरान लाड़कुई और भादाकुई ग्राम के किसानों से संवाद किया और कहा कि हमें विकसित भारत के विकसित गांव बनाने होंगे।

शिवराज बोले- मैं पैदल चलूंगा



केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि मैं पैदल चलूंगा तो आपके मन में भी भाव उठेगा कि मंत्री होकर पैदल चल रहा है, हमें भी अपने गांव के लिए कुछ करना होगा। आगे उन्होंने कहा कि दिन न रात पैदल चला चल शिवराज। अगर यह यात्रा सफल होती है तो बाकी लोगों को भी पैदल निकलने कहूंगा।

जन-जन तक पहुंचेगा सरकारी योजनाओं का लाभ


पूर्व सीएम ने कहा कि यात्रा में प्रशासन और नागरिकों रहेंगे। सभी साथ मिलकर सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने पर विचार करेंगे। जल्द ही वैज्ञानिकों की एक टीम सीहोर जिले में आएगी, जो मिट्टी की उर्वरक क्षमता की जांच करेगी। इसके आधार पर किसानों को खेती संबंधी सलाह दी जाएगी। वह किसानों भी खेती में आने वाली समस्याओं के बारे में बता सकेंगे।

'हम किसी को छेड़ेंगे नहीं लेकिन किसी ने छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं'


केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया कि हमारे विकसित भारत में सभी लोग आराम से जिंदगी बिताएं, जीवन की न्यूनतम आवश्यकता पूरी हों। सड़क, बिजली पानी का जाल बिछा हो। उन्नत खेती होती हो। बच्चे ठीक से पढ़ते हों। मां-बहन का सम्मान होता हो। हर परिवार रोजगार से जुड़ा हो। धरती पर कोई भूखा न सोए। इलाज की बेहतर सुविधाएं हों।

हम भारत को सीना तानकर खड़ा करेंगे- केंद्रीय कृषि मंत्री


शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत सबके सामने सीना तानकर खड़ा करना है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत की ताकत सभी ने देखी। ये नया भारत है, जिसने कह दिया हम किसी को छेड़ेंगे नहीं लेकिन अगर किसी ने छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं।