12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश के इस राज्य में अगस्त तक हो जाएगा 100 रु. का पेट्रोल! हर रोज बढ़ रहे हैं दाम

सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी पेट्रोल व डीजल के रेट में नहीं आ रही कमी...

5 min read
Google source verification
petrol rates

सीहोर। इन दिनों पेट्रोल की कीमतों को लेकर इन दिनों 'जोर का झटका धीरे से' वाली बात साबित हो रही हैं। यानि हर रोज कीमतों में हल्का इजाफा दर्ज किया जा रहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि तेल कंपनियों द्वारा गतिशील मूल्य निर्धारण में अपनाई जा रही नीतियों से पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं।

क्या आप जानते हैं कि नए साल में, एक भी दिन ऐसा नहीं हुआ जब पेट्रोल और डीजल की कीमतें तेजी से बढ़ी हो,लेकिन ये भी सच है कि नए साल में एक भी दिन न तो कीमतों में गिरावट हुई और न ही कीमतें किसी भी दिन पहले दिन जैसे रहीं। यानि हर दिन कीमतें तो बढ़ीं लेकिन इसका असर सामने नहीं आया। दरअसल जानकारों का मानना है कि 4 पैसे की एक दिन और 9 पैसे के दूसरे दिन की वृद्धि, एक खरीदार को बिना ज्यादा परेशानी महसूस कराते हुए, धीरे धीरे पेट्रोल की कीमतों को हर रोज बढ़ाया जा रहा है।

क्या आपको पता है कि नए साल के 23 दिनों के समय में पेट्रोल की कीमत करीब 2.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 3.50 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गई है।

इसके अलावा, राज्य सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल के दाम पर सेस के लिए नियम प्रदान करने की सूचना दी, क्योंकि उस दिन यह खड़ा था, इसलिए तेल कंपनियों के कीमतें बढ़ाने के लिए कुछ भी न करने से भी पेट्रोल की कीमत बढ़ रही हैं। जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी 2018 को पेट्रोल की कीमत 74.82 पैसे थी, इसके अगले ही दिन 4 पैसा बढ़कर 74.86 रूपए पहुंच गई।

वहीं तीसरे दिन यानि 3 जनवरी को ये कीमत 5 पैसे बड़कर 74.91 पहुंच गई, जबकि इसके अगले ही दिन फिर 4 पैसे की बढ़ौतरी के साथ कीमत 74.95 पहुंच गई। वहीं इसके बाद 6 जनवरी से करीब तीन दिन कीमतों में तेजी देखने को मिली जिसके चलते क्रमश: 16 पैसे(4 से 6 जनवरी के बीच),16 पैसे,15 पैसे व 10 पैसे के हिसाब से बढ़ते हुए पेट्रोल पहले 75.11, फिर 75.27 इसके अगले दिन 75.42 और 9 जनवरी को 75.52 रुपए लीटर पर जा पहुंचा।

इसके बाद कुछ दिन हल्की बढ़ौतरी हुई जिसके चलते पहले 9 पैसा फिर 4 पैसा और फिर 7 पैसे का इजाफा देखने को मिला। इसके चलते 12 जनवरी को पेट्रोल 75.72 रुपए लीटर तक पहुंच गया।

इसके बाद यानि 12 जनवरी से अब तक सिर्फ एक दिन को छोड़कर पैसा दहाई के अंको में बढ़ता रहा। 13 जनवरी को 19 पैसा, 14 जनवरी को 14 पैसा,15 जनवरी को 12 पैसा 16 जनवरी को 9 पैसा,17 जनवरी को 12 पैसा, 18 जनवरी को 18 पैसा, 19 जनवरी को 14 पैसा और 20 जनवरी को 19 पैसे की पेट्रोल में प्रति लीटर वृद्धि दर्ज की गई। यानि 20 जनवरी 2018 को भोपाल में पेट्रोल की कीमत 76.89 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई।

वहीं इसके बाद 21 जनवरी को पुन: 19 पैसा वृद्धि के साथ इसका दाम 77.08 पहुंच गया, जबकि इसके अगले दो दिनों तक हर दिन 15—15 पैसे का इजाफा होता रहा। इस तरह पेट्रोल 22 जनवरी 77.23 व 23 जनवरी को 77.38 प्रति लीटर का रेट पहुंच गया। इस प्रकार देखा जाए तो पिछले 20 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में दो रुपए छप्पन पैसे की वृद्धि हो चुकी है।

पेट्रोल की बढ़ रही कीमतों को देखते हुए जानकारोें का कहना है कि जिस प्रकार पेट्रोल की कीमतों में केवल वृद्धि हो रही है,यानि करीब 2 रुपए प्रति 20 दिन के हिसाब से तो ऐसे में तो इसी साल यानि 2018 अगस्त तक इसकी कीमत 100रुपए प्रति लीटर तक पहुंच जाएगी। जानकार मानते हैं कि धीरे धीरे पेट्रोल की कीमतें बढ़ाने से जहां ग्राहकों पर इसका सीधे भार नहीं पड़ता वहीं इसके दूरगामी प्रभाव बहुत ज्यादा होते हैं। वहीं धीरे धीरे वृद्धि होने से इसका सीधे विरोध भी नहीं होता,लेकिन लंबे समय तक हल्की हल्की वृद्धि भी आगे चलकर एक बड़ा रूप ले लेती है।

ऐसे समझें 100रु. लीटर का गणित...
दरअसल 1 जनवरी को पेट्रोल की कीमत थी 74.82 रपए प्रति लीटर, इस हिसाब से ये कीमत 100 रुपए से करीब 25 रुपए कम है। अब 20 जनवरी को पेट्रोल की कीमत पहुंच गई 76.89 रुपए लीटर यानि 20 दिन में 2.07 रुपए का इजाफा इस दौरान एक बार भी कीमत में कमी नहीं आई। ऐसे में जब 20 दिन में रेट 2 रुपए बढ़ता है, तो 25 रुपए बढ़ने में लगेंगे करीब 250 दिन यानि लगभग 8 महिने और जब जनवरी की 1 तारीख को रेट 74.82 था तो 8 माह यानि अगस्त तक रेट में 25 रुपए का इजाफा होगा, मतलब अगस्त में रेट 100 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच जाएगा।

नए साल यानि 2018 में हर दिन ऐसे बढ़े पेट्रोल के दाम...
23-01-2018 : 77.38 रु. प्रति लीटर
22-01-2018 : 77.23 रु. प्रति लीटर
21-01-2018 : 77.08 रु. प्रति लीटर
20-01-2018 : 76.89 रु. प्रति लीटर
19-01-2018 : 76.70 रु. प्रति लीटर
18-01-2018 : 76.56 रु. प्रति लीटर
17-01-2018 : 76.38 रु. प्रति लीटर
16-01-2018 : 76.26 रु. प्रति लीटर
15-01-2018 : 76.17 रु. प्रति लीटर
14-01-2018 : 76.05 रु. प्रति लीटर
13-01-2018 : 75.91 रु. प्रति लीटर
12-01-2018 : 75.72 रु. प्रति लीटर
11-01-2018 : 75.65 रु. प्रति लीटर
10-01-2018 : 75.61 रु. प्रति लीटर
09-01-2018 : 75.52 रु. प्रति लीटर
08-01-2018 : 75.42 रु. प्रति लीटर
07-01-2018 : 75.27 रु. प्रति लीटर
06-01-2018 : 75.11 रु. प्रति लीटर
04-01-2018 : 74.95 रु. प्रति लीटर
03-01-2018 : 74.91 रु. प्रति लीटर
02-01-2018 : 74.86 रु. प्रति लीटर
01-01-2018 : 74.82 रु. प्रति लीटर

ऐसे बनी ये संभावना...
दरअसल 1 जनवरी 2018 को पेट्रोल का रेट 74.82 रुपए लीटर था। जो नए साल में अब तक हर रोज बढ़ता ही गया है। खास बात ये है कि हर रोज डिसाइड होने वाले दामों के बावजूद न तो ये किसी भी दिन कम हुआ है और न ही ये किसी दिन पूराने रेट पर रुका है।

वो पेट्रोल जो 1 जनवरी 18 को 74.82 था वो हर दिन बढ़ते हुए 23 जनवरी 2018 को 77.38 रुपए प्रति लीटर पर जा पहुंचा यानि 23 दिन में दाम बढ़े, 2.56 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से। यदि ऐसे ही रेट में इजाफा होता रहा तो संभावना ये है कि पेट्रोल के दामों जो वृद्धि होगी वो इस प्रकार है...

दिनांक — रेट — वृद्धि
01 जनवरी 2018 — 74.82 — 00
23 जनवरी 2018 — 77.38 — 2.56 (23 दिन में वृद्धि)
ऐसा ही रहा तो अनुमान (हर 23वें दिन 2.56 रुपए वृद्धि)...
15 फरवरी 2018 — 79.94 — 2.56रु.
10 मार्च 2018 — 82.50 रुपए — 2.56रु.
02 अप्रैल 2018 — 85.06 रुपए — 2.56रु.
25 अप्रैल 2018 — 87.62 रुपए — 2.56रु.
18 मई 2018 — 90.18 रुपए — 2.56रु.
10 जून 2018 — 92.74 रुपए — 2.56रु.
03 जुलाई 2018 — 95.30 रुपए — 2.56रु.
26 जुलाई 2018 — 97.86 रुपए — 2.56रु.
18 अगस्त 2018 — 100.42 रुपए(अनुमानित) — 2.56रु.

MUST READ : आखिर क्यों सरकार नहीं लगा रही पेट्रोल पर GST, मिलने लगेगा 43 रूपए लीटर पेट्रोल!

वहीं ये सारा आंकड़ा इस आधार पर है कि यदि इस बीच कोई अतिरिक्त रेट पेट्रोल में नहीं बढ़ता है। वहीं यदि इस बीच पैट्रोल में और तेजी आती है तो पेट्रोल का दाम अगस्त से पहले भी 100रुपए लीटर पहुंच सकता है।

वहीं कुछ जानकारों का ये भी मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें कम होने के अलावा सरकार द्वारा भी इस ओर कदम उठाए जाने पर पेट्रोल की कीमतों में नियंत्रण का प्रयास किया जा सकता है। जिसके चलते 100 रुपए लीटर पेट्रोल होने में कुछ और ज्यादा समय भी लग सकता है।