जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी द्वारा शुगर फैक्ट्री चौराहे से गणेश मंदिर तिराहे पर टू-लेन सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य सीसी से होना है। सड़क निर्माण कार्य का वर्क ऑर्डर पीडब्ल्यूडी ने टिनी तिवारी एंड संस को मई महीने से पहले सप्ताह में दिया, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पहली स्टेज में ही है। सड़क निर्माण कार्य वर्क ऑर्डर के हिसाब से 7 मई 2017 को पूरा होना है। छह महीने बीत जाने के बाद भी निर्माण एजेंसी निर्माण कार्य में गति नहीं ला रही है। निर्माण एजेंसी की इस लापरवाही को लेकर एतिहासिक चिंतामन गणेश मंदिर पर दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को धूल उड़ती जर्जर सड़क से होकर गुजरना पड़ रहा है। सड़क निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर गुरुवार को पत्रिका ने 'भक्तों की राह में रोड़ा बन रही सड़कÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुआ। पत्रिका में समाचार प्रकाशित होने के बाद गुरुवार को ही निर्माण एजेंसी ने सड़क की खुदाई का काम फिर से शुरू किया, वहीं पीडब्ल्यूडी के एसडीओ एनके जैन और साइड इंजीनियर सुधीर सक्सेना ने एसडीएम राजकुमार खत्री से सड़क निर्माण कार्य में बांधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने में मदद करने का आग्रह किया।