24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : अनियंत्रित ट्रक खंती में गिरा और देखते ही देखते बिखर गई सैकडों तेल की कुप्पियां

अनियंत्रित ट्रक खंती में गिरा और देखते ही देखते बिखर गई सैकडों तेल की कुप्पियां...

2 min read
Google source verification
accident

अनियंत्रित ट्रक खंती में गिरा और देखते ही देखते बिखर गई सैकडों तेल की कुप्पियां

सीहोर/नसरूल्लागंज। जिले में शुक्रवार को एक बड़ी घटना होते होते बच गई, दरअसल बिजली खंभे से करीब 100 फीट की दूरी पर ही तेल की कुप्पियां भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलटते हुए खंती में जा गिरा। माना जा रहा है कि ऐसे में यदि यह ट्रक बिजली के खंभे से टकरा जाता तो क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो सकता था।

ये है मामला:

दरअसल तेल की कुप्पियां भरकर ले जा रहा एक ट्रक रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। रास्ते में मवेशी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटते हुए खंती में जा गिरा। इससे ट्रक में भरी कुप्पियां बिखर गई। बड़ी मुश्किल से इनको बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर रखा गया। जिस तरह से ट्रक पलटा उससे एक बड़ी घटना होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता था।

जानकारी के अनुसार जिले के नसरूल्लागंज क्षेत्र के बोरखेड़ा ओर रुजनखेड़ी के समीप तेज रफ्तार से जा रहा ट्रक का चालक अपना संतुलन खो बैठा। इसके चलते यह ट्रक अनियंत्रित होकर पलटते हुए खंती में जा पहुंचा। बताया जाता है कि ट्रक इंदौर से तेल की कुप्पियां भरकर होशंगाबाद जा रहा था।

रास्ते में मवेशी के आ जाने पर वाहन के पलटने की बात बताई गई है। हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रक के अंदर रखी तेल की कुप्पियां बाहर आ गई।


बता दें कि ट्रक में सैकड़ों तेल की कुप्पियां रखी हुई थीं। ऐसे में बड़ा हादसा भी हो सकता था। हालांकि घटना में किसी तरह का कोई हताहत होने के समाचार नहीं है।

100 फीट की दूरी पर था बिजली खंभा
जिस स्थान पर हादसा हुआ उससे करीब सौ फीट की दूरी पर बिजली खंभा था। पलटकर यह ट्रक खंभे से टकराता तो क्या स्थिति बनती उसका अंदाजा लगाया जा सकता है। ट्रक में करंट फैलता तो सामान स्वाहा होने के साथ ही बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भी भीड़ लगने लगी थी।

सामान को खाली करने के बाद बड़ी मुश्किल से इस ट्रक को सही किया गया।

भर लिया जाता है मनमाना सामान
कई बार हादसे होने के बाद भी ट्रक आदि में ओवरलोड तरीके से माल भरने का काम जारी है। सामान इस तरह से लोड कर लिया जाता है कि वाहन पलटने की सबसे ज्यादा संभावना बनी रहती है। बावजूद इस तरफ आज तक ज्यादा कुछ कदम नहीं उठाया गया है। ऐसे में यह भविष्य में बड़ी घटना का कारण भी बन सकते हैं।