हाल ही में ताजा मामला बिजली कंपनी का आया है। बिजली कंपनी के शहर प्रबंधक ने एसडीएम राजकुमार खत्री को पत्र लिख भारतीय स्टेट बैंक सीहोर द्वारा दस का सिक्का नहीं लेने की बात से अवगत कराया है। बिजली कंपनी की तरफ से एसडीएम को लिखे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि उन्होंने आरबीआई की घोषणा के अनुरूप उपभोक्ताओं से बिल जमा करते समय दस के सिक्के का लेनदेन किया है। बिल की एवज में उपभोक्ताओं से लिए गए दस के सिक्के जब बिजली कंपनी का कर्मचारी बैंक में जमा करने पहुंचा तो बैंक प्रबंधन ने दस के सिक्के लेने से इंकार कर दिया। बिजली कंपनी की तरफ से पत्र लिख एसडीएम से बैंक को दस के सिक्के स्वीकार करने के लिए आदेश देने का आग्रह किया गया है।