सीहोर

सृष्टि रेस्क्यू Latest Update: पत्थर के बाद पानी बना मुसीबत, रोबोटिक टीम रेस्क्यू में जुटी

155 फीट की गहराई में मिली सृष्टि की लोकेशन, 100 फीट पर मिला मिट्टी मिला पानी

2 min read
Jun 08, 2023

सीहोर. सीहोर के मुंगावली गांव में बोरवेल के गड्ढ़े में गिरी तीन साल की मासूम बच्ची सृष्टि के रेस्क्यू के लिए आर्मी अलग अलग टेक्निक अपना रही है। गुजरात से इमरजेंसी बोरवेल रेस्क्यू रोबोट टीम ने मौके पर पहुंचकर काम शुरु कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ बोरवेल के गड्ढे के पैरलल गड्ढा खोदने का काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा है लेकिन पहले पत्थर और अब पानी रेस्क्यू में अड़चन बन रहा है।

पत्थर के बाद पानी बना मुसीबत
गुजरात से पहुंचे रोबोटिक टीम के एक्सपर्ट ने बताया है कि मडी वाटर में सेंसर के जरिये बच्ची को ट्रेस किया गया है, बच्ची करीब 155 फीट नीचे फंसी हुई है। उन्होंने ये भी बताया कि करीब 100 फीट से नीचे पानी हो जिसे निकालने का काम किया जा रहा है। इतना ही नहीं साथ में ही दूसरी तरफ पैरलल खुदाई का काम भी चल रहा है।

रेस्क्यू के दौरान हुक छूटने से और अंदर गिरी सृष्टि
बता दें कि इससे पहले बुधवार को रेस्क्यू टीम ने हुक के जरिए सृष्टि को बोरवेल के गड्ढे से निकालने की कोशिश की थी। लेकिन मासूम बच्ची के कपड़े फटने के कारण हुक छूट गया था और फिर से मासूम सृष्टि बोरवेल के गड्ढे में और ज्यादा नीचे गिर गई थी। यहां ये भी बता दें कि मंगलवार को दोपहर को करीब ढ़ाई बजे तीन साल की मासूम सृष्टि खेलते खेलते खेत में खुले पड़े बोरवेल के गड्ढे में गिर गई थी जिसके बाद से उसके रेस्क्यू की कोशिश की जा रही है।

देखें वीडियो-

सीएम बनाए हुए हैं रेस्क्यू पर नजर
वहीं सीएम शिवराज भी इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं। सीएम ने कहा है कि पूरा प्रशासन खुद मुस्तैद होकर अभियान की देखरेख कर रहा है। सेना ने अपने प्रयासों से रस्सी डालकर बच्ची को बचाने का प्रयास किया था लेकिन सफलता हाथ नहीं लग पाई थी और बोरवेल की मिट्टी धंसने से बच्ची और नीचे चली गई थी। पुलिस ने खेत के मालिक को हिरासत में ले लिया है।

देखें वीडियो-

Updated on:
08 Jun 2023 05:25 pm
Published on:
08 Jun 2023 05:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर