11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्षत-विक्षत शव को खा गए जंगली जानवर, जांच में जुटी पुलिस

गांव किनारे मिला नर कंकाल तो ग्रामीण हुए दहशत जदा

2 min read
Google source verification
crime

सीहोर। सोमवार को जब कुछ ग्रामीण खेत पर पहुंचे तो वहां नर कंकाल के क्षत-विक्षत अवस्था में देख दहशत का माहौल बन गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शरीर के हिस्से को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले में पड़ताल में जुटी हुई है। सोमवार को ग्राम बिजोरी के पास नर कंकाल मिलने की सूचना लगी थी। ग्रामीण रेलवे पटरी किनारे नरायण सिंह के खेत के पास पहुंच गए। इसकी सूचना सरपंच दिपेश राठौर को दी।

सूचना पर मंडी थाना प्रभारी प्रदीप गुर्जर दल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। मौके पर कपड़े और कंकाल पड़ा हुआ था। शव को बुरी तरह जानवरों ने नोच कर खा लिया था, इसके कारण मौके पर सिर्फ कंकाल ही नजर आ रहा था। मौके पर पहुंची एसएफ की टीम ने 50 मीटर के दायरे से कंकालों को टुकड़े कब्जे में ले लिए गए। अभी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि संभवत: ट्रेन से गिरने से मौत हुई होगी। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने कंकाल को जांच के लिए भेज दिया है। मृतक की उम्र करीब 45 से 50 वर्ष के बीच रही होगी।

पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया शव
घटना तीन से चार माह पुरानी बताई जा रही है। गेहूं कटाई को लेकर जब ग्रामीण खेतों की ओर पहुंचे तो नर कंकाल नजर आया। जगह-जगह कंकाल के टुकड़े पड़े हुए थे। मामले में मंडी थाना प्रभारी प्रदीप गुर्जर ने बताया कि नर कंकाल पूरी तरह से क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है।

इंदौर-भोपाल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने एक को रौंदा

इधर, इंदौर-भोपाल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने सोमवार की दोपहर सडक़ पर ऑइल पेंट की लाइन खींचने का काम करने एक व्यक्ति को रौंद दिया। हादसे में घायल को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। कोतवाली पुलिस के अनुसार सोमवार को दोपहर को सारंगाखेड़ी के समीप रोड पर चीला गोहानी इलाहाबाद हाल अमलाहा निवासी गुड्डूसिंह पिता कैलाश सिंह (50) इंदौर-भोपाल हाईवे पर ऑइल पेंट से लाइन खींचने का काम कर रहा था। बताया जाता है कि इसी दौरान अज्ञात वाहन से उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।