सीहोर। कोहरे का कहर कम होते ही शहर कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। सोमवार की सुबह जहां कोहरे की गिरफ्त में थी तो मंगलवार की सुबह ठिठुरा देने वाली सर्दी के नाम रही। चौबीस घंटे में तीन डिग्री से अधिक की गिरावट न्यूनतम तापमान में दर्ज की गई। रविवार-सोमवार की रात न्यूनतम पारा 9.5 डिग्री दर्ज किया गया था, इधर सोमवार-मंगलवार की रात यह तापमान तीन डिग्री गिरकर 6 .5 तक आ गया।
मौसम विभाग इसमें ओर गिरावट की आशंका जता रहा है। आरएके कालेज के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर-पूर्व से आ रही सर्द हवाओं का असर मैदानी इलाकों में दिखाई दे रहा है। हवाओं की र$फ्तार भी सामान्य से पांच से सात किलोमीटर तक अधिक दर्ज की जा रही है।
किसानों को खेत में पानी फेरने की सलाह
मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर ने बताया कि आगामी तीन-चार दिन ठंड से राहत मिलने की उम्मीदें नहीं है। हवाओं की गति अधिक होने पर तापमान में ओर अधिक गिरावट दर्ज की जा सकती है। उन्होंने किसानों को खेत में पानी फेरने की सलाह दी है।