22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रशिक्षण से गायब आठ अफसरों को थमाए कारण बताओ नोटिस

प्रभारी कलेक्टर ने अधिकारियों को उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के दिए आदेश

2 min read
Google source verification

image

Bharat pandey

Dec 24, 2016

Show cause notice

Show cause notice

सीहोर। नगर उदय से भारत उदय अभियान के प्रशिक्षण से गायब रहने पर जिले के आठ अफसरों को प्रभारी कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस दिए हैं। प्रभारी कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस के माध्यम से अफसरों को हिदायत दी है कि वे अपना पक्ष उपस्थित होकर रखें। यदि उनका पक्ष संतोष जनक नहीं होगा तो सीधे अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाएगी।


जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नगर उदय से भारत उदय अभियान के तहत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में जिले के सभी आला-अफसरों को शामिल होना था। प्रशिक्षण शिविर से आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक अनिल कुमार श्रीवास्तव, आरईएस के कार्यपालन यंत्री अब्दुल अजीज खां, जिला पेंशन अधिकारी पारस उईके, नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक जगदीश कुमार सारस्वत, जिला पंजीयक रत्नेश भदौरिया, जिला आयुर्वेद अधिकारी रामप्रताप सिंह राजपूत, पीडब्ल्यूडी एसडीओ एनके जैन और पीएचई एसडीओ बीके सक्सेना बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे। बैठक के अफसरों के गायब होने पर प्रभारी कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने संयुक्त कलेक्टर रोशन सिंह से प्रतिवेदन मांगा। संयुक्त कलेक्टर के प्रतिवेदन पर कार्रवाई करने के लिए प्रभारी कलेक्टर ने प्रशिक्षण से गायब रहने वाले अफसरों को कारण बताओ नोटिस देकर समक्ष में अपना पक्ष रखने के आदेश दिए हैं।


गंदगी के ढेर तक नहीं हटाए
शनिवार को नगर उदय से भारत उदय के तहत मोहल्ला सभा के लिए चुने गए स्थानों का जायजा लिया गया तो सामने आया कि सभा स्थलों पर गंदगी की ढेर लगे हैं। आरएके कालेज के पुराने खंडहर हो चुके एक भवन में लग रही प्राथमिक शाला में वार्ड तीन की मोहल्ला सभा का आयोजन किया जा रहा है। यहां उद्योग केन्द्र प्रबंधक अनुराग वर्मा की मौजूदगी में सभा का आयोजन होगा। यह केन्द्र वार्ड तीन के किसी भी हिस्से से एक किलोमीटर से भी अधिक दूरी पर है। पुराना फायर ब्रिगेड स्टेशन को शहर के वार्ड क्रमांक 26 के लिए यह केन्द्र बनाया गया है। यहां डीईओ अनिल वैद्य के निर्देशन में सभा आयोजित की जाएगी। इस केन्द्र के चारों गंदगी का ढेर लगा हुआ है।


मोहल्ला सभा की सफलता खटाई में
नगर उदय से भारत उदय अभियान के तहत रविवार को शहर के सभी 35 वार्ड में मोहल्ला सभाओं का आयोजन किया जाना है। मोहल्ला सभा के लिए एक नोडल अधिकारी के नेतृत्व में आठ से दस कर्मचारियों की टीम बनाई गई हैं। नोडल अधिकारियों को शनिवार तक सभा स्थल तय कर हितग्राहियों के बैठने और दूसरी व्यवस्थाएं करनी थीं, लेकिन अफसरों ने कुछ नहीं किया। जिन स्थानों को मोहल्ला सभा के लिए चुना है, उन जगहों पर अभी गंदगी के ढ़ेर लगे हुए हैं।


अभियान की प्रशिक्षण बैठक उपस्थिति अनिर्वाय की गई थी, लेकिन फिर भी कुछ अधिकारी अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। मोहल्ला सभाओं को लेकर हम टीम भेजकर निरीक्षण करवा लेते है। जहां भी जरूरत होगी सुधार कर दिया जाएगा।
डॉ. केदार सिंह, प्रभारी कलेक्टर सीहोर

ये भी पढ़ें

image