
सीहोर/आष्टा। ट्रक में भरे माल को कंजरों की कटिंग से बचाने छत के ऊपर बैठा क्लीनर पेड़ की चपेट में आ गया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। चालक को इसका पता तब चला जब आगे जाकर ट्रक रोका। घटना बीती रात भोपाल इंदौर हाईवे स्थित जोरा ढाबे के पास घटी। पुलिस के अनुसार सागर जिले के बरोडिय़ा निवासी चालक अमशेख खाान इंदौर से ट्रक में माल भरकर छतरपुर के लिए रवाना हुआ था। उसके साथ क्लीनर प्रीतम (30) पिता आनंदीलाल आदिवासी भी था। भंवरासा टोल नाके पर कंजरों की कटिंग से बचाने क्लीनर प्रीतम ट्रक के ऊपर चढ़ गया। ट्रक में भी आवेरलोड तरीके से माल भरा था। रास्ते में ट्रक के चलते समय प्रीतम पेड़ की चपेट में आ गया।
चाय पीने का कहा तो नहीं आई आवाज
जोरा ढाबा के पास ट्रक रोककर चालक अमशेख खान ने प्रीतम को चान पीने के लिए आवाज लगाई। जवाब नहीं आया तो ट्रक के ऊपर चढ़ प्रीतम को देखा तो पैरों तले की जमीन खिसक गई। प्रीतम की नाक से खून बह रहा था। चालक ने तुरंत १०८ एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस के ड्रायवर ने प्रीतम को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। शव को नीचे उतारकर पीएम के लिए अस्पताल लेकर आए। पुलिस ने मामला कायम कर जांच में लिया है।
नहीं थम रहे हैं कटिंग के मामले
फोरलेन हाईवे पर ट्रक कटिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कंजरों का आतंक इतना है कि वह रात के समय चलते ट्रक से माल गायब कर देते हैं। इससे ट्रक चालकों में भय बना है। कई तो रास्ते में ढाबे पर खड़ा कर सुबह ही रवाना होते हैं। पुलिस ने कई बार इस पर पाबंद लगाने कदम उठाया, लेकिन सार्थक साबित नहीं हुआ। पुलिस लगातार कंजरों पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है, लेकिन उनका भय यहां से गुजरने वाले राहगीरों पर कम नहीं हो रहा है। हालांकि पुलिस भी रात में गश्त उतनी चुस्त तरीके से नहीं कर पा रही जिससे कंजरों और लुटेरों के मन भय बैठ सके।
Published on:
28 Mar 2018 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
