
मध्य प्रदेश में तालिबानी सजा (Photo Source- Viral Video Screenshot)
Talibani punishment in MP : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के दोराहा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम बुगली वाली में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां दो युवकों के साथ ग्रामीणों की भीड़ द्वारा अमानवीय बर्ताव करते हुए तालिबानी सजा दी गई है। हैरानी की बात ये है कि, आरोपियों ने न सिर्फ दोनों युवकों के साथ अमानवीयता की सारी हदें पार कीं, बल्कि उस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया।
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के रहने वाले हैं। जो ग्रामीण इस घटना में शामिल हैं, उनमें से अधिकतर बेलदार समाज से आते हैं। गांव में संदेह के आधार पर इन युवकों को पकड़ा गया। लेकिन, कानून को एक तरफ रख, ग्रामीणों ने खुद सजा देने का निंदनीय फैसला किया, उन्हें बेरहमी से पीटा गया। जबरन लड़कियों के कपड़े पहनाए गए, गोबर खिलाया गया और बाल काटकर बेइज्जत किया गया।
पीड़ित युवकों के साथ इस घटना का असल कारण क्या था, ये अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है। इस मामले की शिकायत किसी भी पक्ष से पुलिस में नहीं की गई है। फिलहाल, पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
मामले की जांच में जुटी दोराहा थाना पुलिस का कहना है कि, आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोग दो लड़कों को के साथ मारपीट की गई है। यही नहीं उन्हें प्रताड़ित करते हुए गोबर तक खिलाया गया है। साथ ही, उनक बाल काटकर लड़कियों के कपड़े पहनाए गए। यही नहीं, मारपीट करते हुए उन्हें गंदी-गंदी गालियां भी दी गईं हैं। फिलहाल, पुलिस ने इ मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों को तलाश रही है।
Published on:
24 Jun 2025 03:35 pm

बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
