कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने को लेकर युवक को किया गया है क्वॉरंटीन
सीहोर. आष्टा में क्वॉरंटीन सेंटर से फिल्मी स्टाइल में भाग रहे एक युवक को रोका तो उसने डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी। युवक की इस हरकत से नाराज बीएमओ और एसडीएम ने एफआइआर के लिए पुलिस को पत्र लिखा है। पुलिस को पत्र 4 बजे लिखा है, लेकिन सात बजे तक एफआइआर नहीं हो सकी है। पुलिस जल्द ही एफआइआर दर्ज करने की बात कह रही है। शासकीय शहीद भगत सिंह कॉलेज में संदिग्ध कोरोना मरीज को भर्ती करने क्वॉरंटीन सेंटर बनाया है। कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए युवक राजेश (30) पुत्र कमल किशोर गुप्ता निवासी कॉलोनी चौराहा को भी क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है।
शुक्रवार को आष्टा के डोराबाद में एक 12 वर्षीय बालिका कोरोना पॉजिटिव मिली। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव को तो सीहोर कोविड केयर सेंटर भेज दिया, लेकिन चार परिवार के सदस्य को कॉलेज के क्वॉरंटीन सेंटर लेकर पहुंचे। बालिका के परिजन के लिए कॉलेज में नगर पालिका के कर्मचारियों से कमरा साफ कराया जा रहा था, तभी राजेश गुप्ता फिल्मी स्टाइल में बाहर आया और मुझे कोई नहीं रोक सकता, मैं जा रहा हूं... यहां सुविधाएं नहीं मिल रही हैं.... कहते हुए जाने लगा। क्वॉरंटीन सेंटर के प्रभारी डॉ. करम हुसैन खान ने रोका तो युवक ने डॉक्टर के साथ हाथापाई शुरू कर दी। डॉक्टर के चेहरे पर दो जगह नाखून लगने से चोट आई है। डॉक्टर से हाथापाई होते देख नगर पालिका के सफाई कर्मचारी दौड़े और युवक को पकड़कर फिर से क्वॉरंटीन सेंटर में बंद कर दिया। डॉक्टर की शिकायत पर बीएमओ प्रबीर गुप्ता ने युवक के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा डालने और डॉक्टर से मारपीट करने के आरोप में एफआइआर के लिए पुलिस को पत्र लिखा है। बीएमओ का कहना है कि युवक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जा रही है।
वर्जन...
- युवक के खिलाफ एफआइआर के लिए पुलिस को पत्र लिखा है, लेकिन अभी एफआइआर दर्ज होने को लेकर सूचना नहीं आई है। युवक के खिलाफ एफआइआर निश्चित कराई जाएगी।
रवि वर्मा, एसडीएम आष्टा