
बिजासनघाट। सेंधवा से 16 किमी दूर बिजासन घाट पर एक बस के पलट जाने से उसमें सवार 18 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सेंधवा सिविल अस्पताल लाया गया है। सीकर राजस्थान से पूना महाराष्ट्र जा रही यात्री बस आरजे 36 पीए 2929 को घाट पर बने स्पीड ब्रेकर पर पीछे से आ रहे आलू से भरे ट्रक क्रमांक एचआर 74 ए 3724 ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
बस पलटते ही कुछ यात्रियों ने अन्य यात्रियों को बस से बाहर निकाला। हाइवे से गुजरने वाले अन्य वाहन चालक और बिजासन पुलिस चौकी और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची हाइवे एंबुलेंस, 108 और पुलिस के वाहन से घायलों को सेंधवा सिविल अस्पताल लाया गया। बस यात्री राजू ने बताया कि हादसे के समय अधिकतर यात्री सो रहे थे। घाट पर अचानक पीछे से जोरदार टक्कर की आवाज आई और बस पलट गई। फिलहाल अभी घायलों का यहां उपचार चल रहा है। 8 यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है। ग्रामीणों थाना पुलिस और बिजाजन चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच में जुट गई।
हाइड्रा क्रेन की मदद से बस को हाइवे से हटाया
हादसे के बाद मुंबई जाना वाला मार्ग बंद हो गया। वाहन को सिंगल लेन से निकाल कर आवागमन को सुचारु रूप से शुरू किया गया है। हादसे में ट्रक भी पलट गया है। पुलिस के हाइवे कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे है। वहीं बस पलटने से एक यात्री का पैर बस में दब गया, जिसे दो घंटे की मशक्कत के बाद कटर मशीन से बस की बाड़ी को काटकर उसका पैर बाहर निकाला गया। घायल यात्रियों को सिविल अस्पताल भेजा गया है।
ये हुए घायल
भगवतीबाई पति किशनराम गुर्जर (50), पतासी बाई पति किशनलाल गुर्जर (45), विमला बाई पति खेताराम गुर्जर (40), ग्यारसीदेवी पति बनवारीलाल गुर्जर (50), आरची बाई पति मदनलाल गुर्जर (57), संजू पिता खेताराम गुर्जर (15), आशीष पिता महेंद्र गुर्जर (8), सावत्री बाई पति शंकरलाल कुमावत (24), तीजू पिता बनवारीलाल गुर्जर (25), मतदनलाल पिता गोपीराम गुर्जर (60), राकेश नारायणलाल गुर्जर (25), पप्पू पिता भूलचंद्र मेघवाल (25), नारायण पिता नेनू गुर्जर (50), रामनिवास पिता सावरमल जाट (24) सभी निवासी सीकर, लेखराज पिता अमरचंद्र गुर्जर (18) निवासी भीलवाड़ा राजस्थान, रामदेव पिता नारायणलाल गुर्जर (22) निवासी भीलवाड़ा, भंवरलाल पिता हरदेव रामजी जाट (31) निवासी देवला नागौर राजस्थान, देवकीनंदन पिता शंकरलाल कुमावत (24) निवासी संगमनेर महाराष्ट्र घायल हुए है।
Updated on:
08 Jul 2022 06:00 pm
Published on:
08 Jul 2022 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसेंधवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
