21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार बस की शादी की कार से भीषण टक्कर, मच गया हाहाकार

शादी में बड़वानी जा रही कार को बोरलाय गांव के पास बस ने मारी टक्कर, 7 लोग घायल

less than 1 minute read
Google source verification
anjad7.png

अंजड़. अंजड़ थाना क्षेत्र के बोरलाय गांव में शादी समारोह में शामिल होने बड़वानी जा रहे उचावद निवासियों की टवेरा कार को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी. बस की भीषण टक्कर के बाद हाहाकार सा मच गया हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई. गांव के बाहर बड़वानी रोड पर बड़वानी की ओर से आ रही यादव बस ने कार को टक्कर मार दी, जिससे टवेरा गाड़ी रोड से नीचे जा उतरी। इसमें सवार लोग घायल हुए है, जिन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। यहां घायलों का उपचार जारी है।

पुलिस ने बताया कि उचावद निवासी टवेरा वाहन क्रमांक एमपी 09 बीसी 9580 में सवार होकर बड़वानी शादी समारोह में जा रहे थे। बोरलाय के हनुमान मंदिर के पास स्थित संकरी पुलिया पर पहुंचने के दौरान सामने बड़वानी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही इंदौर जा रही यादव बस क्रमांक एमपी 13 पी 2141 ने टवेरा गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर से टवेरा गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतर गई। गनीमत ये रही कि वाहन पुलिया से थोड़ा आगे जाकर उतरा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

लोगों की मदद से टवेरा वाहन से घायलों को नीचे उतारा गया- स्थानीय लोगों की मदद से टवेरा वाहन से घायलों को नीचे उतारा गया। एंबुलेंस के माध्यम से बड़वानी जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। घायलों में दिनेश पिता मांगीलाल सिर्वी ( 35) निवासी उचावद, संदीप पिता राजू (18) निवासी उचावद, रमेश पिता रुखडु (50) निवासी उचावद, रामअवतार पिता दुलीचंद (40) निवासी तलवाड़ा डेब, मोहन पिता गोपाल (50) निवासी उचावद, करण पिता दीपक (25) निवासी उचावद और दिनेश पिता बद्री (50) साल निवासी उचावद शामिल हैं।