21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता का 10 लाख का बीमा, बेटे ने मारकर बता दिया एक्सीडेंट

सेंधवा: पिकअप की टक्कर से सड़क हादसे का दिया था रूप, पुलिस ने कुरेदा तो बेटे ने स्वीकारी हत्या, चार गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
sendhwa-1.jpg

,,

सेंधवा (बड़वानी)। सप्ताहभर पहले वाहन दुर्घटना में मौत के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस घटना को सामान्य दुर्घटना मानकर जांच की शुरू की गई पर सघनता से जांच में दुर्घटना बीमा की राशि के लिए बेटे के ही पिता को मौत के घाट उतारने का खुलासा हुआ।

कलयुगी बेटे ने बकायदा पिता की मौत के लिए ढाई लाख रुपए की सुपारी दी। पुलिस ने बेटे सहित उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया है। एसपी दीपक शुक्ला ने बताया, 10 अक्टूबर को अंबेडकर कॉलोनी सेंधवा के अनिल पिता छगन पंवार पिता की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत की रिपोर्ट की थी।

अनिल से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने स्वीकार कर लिया कि 10 लाख रुपए की बीमा राशि के लालच में पिता छगन पंवार की हत्या करा दी। चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी गोलू के कब्जे से घटना में इस्तेमाल प्रयुक्त पिकअप एमएच 12 एमवी 3802 व मोबाइल, आरोपी बिट्टू उर्फ देवेंद्र से घटना में प्रयुक्त स्कूटी एमपी 09 यूडब्ल्यू 8052, करण से मोबाइल और अनिल पंवार से दो मोबाइल जब्त किए गए। पुलिस ने सभी को सेंधवा कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने चारों को जेल भेज दिया है।