
,,
सेंधवा (बड़वानी)। सप्ताहभर पहले वाहन दुर्घटना में मौत के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस घटना को सामान्य दुर्घटना मानकर जांच की शुरू की गई पर सघनता से जांच में दुर्घटना बीमा की राशि के लिए बेटे के ही पिता को मौत के घाट उतारने का खुलासा हुआ।
कलयुगी बेटे ने बकायदा पिता की मौत के लिए ढाई लाख रुपए की सुपारी दी। पुलिस ने बेटे सहित उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया है। एसपी दीपक शुक्ला ने बताया, 10 अक्टूबर को अंबेडकर कॉलोनी सेंधवा के अनिल पिता छगन पंवार पिता की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत की रिपोर्ट की थी।
अनिल से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने स्वीकार कर लिया कि 10 लाख रुपए की बीमा राशि के लालच में पिता छगन पंवार की हत्या करा दी। चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी गोलू के कब्जे से घटना में इस्तेमाल प्रयुक्त पिकअप एमएच 12 एमवी 3802 व मोबाइल, आरोपी बिट्टू उर्फ देवेंद्र से घटना में प्रयुक्त स्कूटी एमपी 09 यूडब्ल्यू 8052, करण से मोबाइल और अनिल पंवार से दो मोबाइल जब्त किए गए। पुलिस ने सभी को सेंधवा कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने चारों को जेल भेज दिया है।
Updated on:
19 Nov 2022 11:11 am
Published on:
19 Nov 2022 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allसेंधवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
