27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खड़ी फसल में अचानक लगी आग, 10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक

- आग की सूचना पर दमकल व पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा

2 min read
Google source verification
fire.png

35 acres of farm fire in paladon

सिवनी। मध्य प्रदेश में इन दिनों बेमोसम बारिश के बाद अब खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लगने की लगातार घटनाएं हो रहीं हैं। ऐसे में जहां एक और किसान परेशान बना हुआ है तो वहीं इसका सीधा असर प्रदेश की कृषि पर भी पड़ रहा है।

ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के सिवनी से सामने आया है, जहां गेहूं के खड़ी फसल में आज दोपहर आग लग गई। आग लगते ही फसल धूं-धूं करके जलने लगी, वहीं किसान की मेहनत पर इस घटना के चलते पानी फिर गया। यह घटना सिवनी जिले के पास कानीबाड़ा थाना क्षेत्र की हैै, जहां पर गेहूं की खेत में खड़ी फसल थी, ऐसे में खेत में लगी आग के चलते करीब 10 एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई।

खेत में लगी इस आग का कारण कुछ किसानों द्वारा पराली जलाया जाना बताया जाता है। यहां पराली जलाए जाने के चलते इनके आसपास मौजूद खेत में लगी फसल में भी आग लग गई। आग की सूचना पर दमकल व पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा, जिसके बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका।

ज्ञात हो कि इससे पहले भी प्रदेश में कई जगहों पर गेहूं की फसल में आग लग चुकी है।

पिछले दिनों कहां कहां फसलों में लग चुकी है आग- ऐसे समझें :

- खेत लगी आग
सतना में मैहर के लटागांव में दो दर्जन से ज्यादा किसानों की फसलें जलाकर राख हो गई। दरअसल यहां खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। आग को यहां के किसानों ने बुझाने की तमाम कोशिशें भी कीं, लेकिन इस पर काबू नहीं पाया जा सका। इस आग लगने का कारण बिजली के तारों में हुए शार्ट सर्किट को बताया गया था।

- खड़ी फसल में लगी आग
टीकमगढ़ में पलेरा के कुडियाला में अचानक लगी आग ने गेहूं की करीब 3 एकड़ में खड़ी फसल जलकर खाक कर दिया। मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचने के बाद ही यहां आग पर काबू पाया जा सका था। परंतु उस समय तक काफी फसल जल चुकी थी।

- गेहूं की फसल में लगी आग
दमोह जिले के एक खेत में खडी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। जिसक बाद आग को बुझाने के लिए ग्रामीणों के साथ स्थानीय पुलिस बल ने भी मशक्कत की। घटना के तारादेही क्षेत्र के खमरिया शिवलाल गांव की बताई गई। बाद में जैसे तैसे आग पर काबू पाया। लेकिन खेत में खड़ी फसल में आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो सका।