25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 फीट ऊंची दीवार फांदकर स्कूल से फरार हो रहे छात्र

अनुशासनहीनता की उत्कृष्टता, दोनों समय नहीं लग रही हाजरी

2 min read
Google source verification

image

Santosh Dubey

Sep 15, 2016

patrika

patrika

सिवनी. जिला मुख्यालय के भैरोगंज उत्कृष्ट विद्यालय अपने नाम की अनुसार पूरी तरह से गरिमा खो चुका है। स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों का डिसिपिलिन मानो पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। बच्चों में शिक्षा के प्रति न तो रूचि रह गई और न ही डर। यहां के छात्र लगभग 15 फीट ऊंची दीवार से कूंद कर फरार होते हैं। ऐसे में कोई छात्र जख्मी हो जाए इससे इंकार नहीं किया जा सकता है।

विद्यालय में अध्ययनरत छात्र बेखौफ होकर स्कूल के पीछे की ऊंची दीवार हो या फिर गेट के सामने की दीवार फांद कर फरार होते हैं। छात्रों का यह कारनामा यहां से गुजरने वाले लोग और पीजी कॉलेज के विद्यार्थी, प्रोफेसरों के सामने होना मानों रोजमर्रा की बात हो चली है।

आर्ट, कॉमर्स और कृषि विषयों की कक्षाओं में यहां के शिक्षक पढ़ाने नहीं पहुंचते हैं। अध्यायपक कक्ष में कई शिक्षक गप्प मारते नजर आते हैं और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होना यहां आम बात हो गई है। इसके साथ ही नियम कानून को ताक में रखकर कई ऐेसे शिक्षकों की भरमार हैं जिन्हें चार साल के बाद इस स्कूल से हट जाना था वे अभी भी डटे हैं। इनमें से कुछ शिक्षकों का सम्बंध जनप्रतिनिधियों व नेताओं से है। अभिभावकों ने स्कूल के शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि अनुशासन की कमी का पूरा-पूरा फायदा यहां के छात्र उठाते हैं। स्कूल में ही छात्रों के आपसी लड़ाई-झगड़े होना भी आम हो चला है। कई शिक्षक ऐसे हैं जो स्कूल में पढ़ाते नहीं हैं लेकिन उनके घरों व अन्य स्थानों में बच्चों से मोटी फीस लेकर ट्यूशन पढ़ाकर मालामाल हो रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में दोनों समय छात्रों की हाजरी नहीं हो रही है जिसके कारण छात्र बीच में ही भाग जाते हैं। ऊंची दीवार से कूदने से छात्र कभी भी जख्मी हो जाए इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
इनका कहना है
उत्कृष्ट विद्यालय की अनुशासनहीनता, छात्रों के दीवार फांदने की जानकारी मिली है। प्राचार्य और शिक्षकों की लापरवाही पर जांच कर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
धनराजू एस, कलेक्टर, सिवनी।

वीडियो देखने क्लीक करें


ये भी पढ़ें

image