
सिवनी/उगली. सिवनी के उगली थाना क्षेत्र के ग्राम बेलगांव के पास पीपरताल तालाब में रविवार को दो सगे भाई डूब गए। दोनों पिता के साथ ट्रैक्टर धोने तालाब पर गए थे। उसी समय यह हादसा हो गया। गांव के प्रतिष्ठित रिनायत परिवार के दोनों बच्चों की डूबने की खबर सुनते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में तालाब किनारे पहुंच गए। देर शाम तक तालाब किनारे लोगों का हुजूम लगा रहा। घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।
ये है पूरी घटना
बेलगांव के रहने वाले विजय रिनायत रविवार को 14 साल के बेटे प्रांशु और 12 साल के बेटे प्रतीक के साथ ट्रेक्टर लेकर खेत गए थे। खेत में काम खत्म करने के बाद शाम को पांच बजे ट्रेक्टर धोने के लिए पीपरताल तालाब पहुंचे। पिता और दोनों बेटों ने मिलकर ट्रेक्टर धोया। इसके बाद दोनों बेटे पिता से तालाब में नहाने की जिद करने लगे। पिता ने मना किया लेकिन बेटे नहीं माने और नहाने के लिए तालाब में उतर गए। इसी दौरान पिता किसी और काम में लग गया और बच्चे गहरे पानी में पहुंच गए और डूब गए। जब कुछ देर बाद पिता को बच्चे नजर नहीं आए तो उन्होंने शोर मचाया और ग्रामीणों को बुलाया। तालाब में उतरकर ग्रामीण दोनों को देर शाम तक ढूंढने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन उनका पता नहीं चल पाया था।
स्कूल की छुट्टी होने से पिता के साथ गए थे बेटे
दो बेटों के तालाब में डूबने की खबर उनके घर जैसे ही पहुंची परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन तालाब किनारे पहुंच गए। परिजन रोते-रोते उनके सकुशल तालाब से निकलने की राह देख रहे थे। लेकिन देर शाम तक उनका पता नहीं चल पाया। परिजनों का कहना था कि रविवार को स्कूल की छुट्टी होने पर दोनों भाई पिता के साथ खेत गए थे, जहां से लौटते समय वे तालाब में ट्रेक्टर धोने के बाद स्नान करने उतरे और फिर बाहर नहीं आए। उनकी तलाश जारी है।
देखें वीडियो-पतंग लूटने के चक्कर में दलदल में फंसा बच्चा
Published on:
12 Feb 2023 10:34 pm

बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
