1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो राज्यों को सीधा जोड़ेगा 6 लेन एक्सप्रेस-वे, कई गांवों से होकर गुजरेगा

6 Lane Expressway: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की दूरी जल्द ही और कम होने वाली है। इसके लिए 6 लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
6 lane expressway

6 Lane Expressway: मध्यप्रदेश को जल्द ही एक और नए एक्सप्रेस-वे की सौगात मिलने वाली है। इसके लिए एनएचएआई सर्वे कर रहा है। 6 लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की लंबाई 300 किलोमीटर होगी। जिससे मात्र 5 घंटे में दूसरे राज्य में प्रवेश कर जाएंगे। इस प्रोजेक्ट में लगभग 15 हजार करोड़ रूपए खर्च होने की संभावना है।

इन तीन रूटों पर हो रहा सर्वे


एनएचएआई के द्वारा लखनादौन से छत्तीसगढ़ के रायपुर तक 6 लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का सर्वे करा रहा है। इस एक्सप्रेस बनने से लखनादौन और रायपुर की बीच की दूरी 8 घंटे से घटकर मात्र 5 घंटे में पूरी हो जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि 300 किलोमीटर लंबा हाईवे बालाघाट से होते हुए लखनादौन तक आएगा। इस रिपोर्ट तैयार करके दिल्ली भेजी जानी है।

5 साल में पूरा होगा एक्सप्रेस-वे का काम


लखनादौन से रायपुर तक बन रहे 6 लेन एक्सप्रेस-वे में सभी छोटे-छोटे रूटों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसका निर्माण कार्य लगभग पांच साल में पूरा हो पाएगा। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे रायपुर से विशाखापट्टनम तक जुड़ जाएंगे।


जबलपुर वालों की हो जाएगी मौज


लखनादौन से रायपुर तक आने वाले एक्सप्रेस-वे से जबलपुर वासियों को सबसे ज्यादा फायदा होने जा रहा है। इससे जबलपुर से मंडला के लिए नई सड़क का निर्माण होगा। जिससे रायपुर तक की कनेक्टिविटी हो जाएगी। अभी लखनादौन से रायपुर की दूरी 340 किलोमीटर है। जिसके लिए लोग मंडल, चिल्फी, कवर्धा, बेमेतरा होते हुए लोग रायपुर आते हैं। इसमें करीब 8 घंटे का समय लगता है।

8 घंटे का सफर मात्र 5 घंटे में होगा पूरा


लखनादौन से रायपुर 6 लेन एक्सप्रेस के निर्माण में लगभग 15 हजार करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना। इसके लिए तीन रूटों पर सर्वे भी किया जा रहा है। पहला सर्वे लखनादौन-धनौरा-केवलारी-उगली- कंजई-लालबर्रा-बालाघाट तक किया जा रहा है। दूसरा लखनादौन-नैनपुर- बैहर-मलाजखखंड होकर रायपुर और तीसरा सर्वे लखनादौन-छपारा-सिवनी- बरघाट-लालबर्रा कलाघाट-रजेगांव से रायपुर है। एक्सप्रेस-वे बनने से 8 घंटे का सफर मात्र 5 घंटे का हो जाएगा