23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिवनी

मतगणना से पहले प्रत्याशी पहुंचे शनिदेव, संकटमोचन हनुमान के दरबार

मतगणना की हुई शुरुआत, पहले खुले डाक मतपत्र

Google source verification

सिवनी. विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना का काम तय समय पर सुबह आठ बजे डाक मतपत्र की गिनती के साथ आरम्भ हुआ। उसके बाद ईवीएम को खोला गया। पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान पर हो रही मतगणना स्थल के चारों ओर कड़े सुरक्षा इंतजाम हैं। बेरीकेट लगाए पुलिस एक-एक व्यक्ति की पूरी जांच और प्रवेश के जारी कार्ड देखने के बाद ही जाने दे रहे हैं। इधर चुनावी दंगल में उतरे प्रत्याशियों ने पूरे चुनाव अभियान के दौरान ईश्वर के प्रति अपनी आस्था को भी बनाए रखा। चाहे नामांकन हो या मतदान दिवस या फिर मतगणना। हर एक चुनावी चरण के पहले प्रत्याशी अपने आराध्य के दर्शन, पूजन के लिए जरूर पहुंचे। मतदान के बाद कई प्रत्याशी देश-प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी पहुंचे थे। मतगणना से पहले भी प्रत्याशियों ने अपने इष्ट के दर्शन का जीत का आशीर्वाद मांगा।
अपनी आस्था प्रकट करते सिवनी के भाजपा प्रत्याशी दिनेश राय मुनमुन ने मतगणना के एक दिन पूर्व शनिवार को कई मंदिरों में पहुंचकर पूजन किया। उन्होंने कटगीं रोड स्थित भगवान पंचमुखी हनुमानजी महाराज के दर्शन किए। इसके बाद मठ मंदिर मे भगवान महादेव के दर्शन-पूजन के पश्चात छिंदवाड़ा रोड रेलवे क्रासिंग स्थित भगवान शनिदेव को तेल, तिल, कील, पुष्प अर्पित कर पूजन करते मंगल कामना किया। इसी तरह सिवनी के कांग्रेस प्रत्याशी आनंद पंजवानी ने शनिवार को हनुमान मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलों पर हाजिरी लगाई। इससे पूर्व सिद्धपीठ मठ मंदिर में साष्ठांग प्रणाम करते व महावीर मढिय़ा हनुमान मंदिर में हनुमानजी महाराज से प्रार्थना करते नजर आए थे।
शुक्रवार को केवलारी के कांग्रेस प्रत्याशी रजनीश सिंह रायसेन जिले के बाड़ी में विराजमान माँ भगवती हिंगलाज देवी के दर्शन पूजन करने पहुंचे थे। इसी क्रम में बरघाट के कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन सिंह काकोडिय़ा भी चुनाव प्रचार के दौरान मंदिर पहुंचकर पाम्पलेट अर्पित कर भोलेनाथ से मंगल कामना किया था। धार्मिक आस्था प्रकट करने वाले प्रत्याशियों में कमल मर्सकोले, विजय उइके, योगेन्द्र सिंह बाबा सहित कई अन्य प्रत्याशी भी देखे गए।