24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big news: ट्रेन की बीपीसी खत्म, रात में ट्रेन का घंटों इंतजार करते रहे यात्री

सुनसान स्टेशन पर गुजारी आधी रात, दूसरा रैक आने के बाद हुई ट्रेन रवाना

3 min read
Google source verification
Railways Big News Two Trains Cancelled Delhi-Jaisalmer Train will run on a Changed Rroute


सिवनी. रेलवे के विभागों द्वारा किस कदर अपने काम के प्रति लापरवाही बरती जा रही है, इसकी बानगी शुक्रवार को देखने को मिली। प्रतिदिन छिंदवाड़ा से शाम 6 बजे सिवनी से होते हुए नैनपुर तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन रात 10 बजे रवाना की गई। पैसेंजर ट्रेन चार घंटे की देरी से रात 11.30 बजे सिवनी स्टेशन पहुंची। ट्रेन का निर्धारित समय शाम 7.20 बजे है। इसके बाद यह ट्रेन रात रात 7.43 बजे की जगह रात 10 बजे भोमा, रात 12.13 बजे कान्हीवाड़ा, रात 12.33 बजे खैरी हाल्ट, रात 12.45 बजे केवलारी पहुंची। जबकि केवलारी स्टेशन पहुंचने का निर्धारित समय रात 8.21 बजे है। पैसेंजर ट्रेन के देरी से परिचालन की वजह ब्रेक पॉवर सर्टिफिकेट(बीपीसी) का एक्सपायर हो जाना था। दरअसल रेलवे के नियम के अनुसार मालगाड़ी, पैसेंजर ट्रेन, एक्सप्रेस ट्रेन एक बार मेंटनेंस होने के बाद निर्धारित समय या फिर दूरी तक ही चलाई जाती है। इसके बाद दोबारा मेंटनेंस किया जाता है। इसके देखरेख की जिम्मेदारी रेलवे के कैरिज एंड वैगन विभाग की है। इसके अलावा कंट्रोलर सहित अन्य लोगों की जिम्मेदारी है कि वे यह देखें कि ट्रेन की बीपीसी खत्म तो नहीं हुई है। शुक्रवार को पैसेंजर ट्रेन के रैक की बीपीसी खत्म हो गई थी। ऐसे में इस ट्रेन को यात्रियों के लिए चलाना संभव नहीं था। छिंदवाड़ा रेलवे को इसकी जानकारी देरी से मिली। इसके बाद आनन-फानन में नागपुर कंट्रोलर को सूचना दी गई। देर रात रैक गोंदिया से छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पहुंची। इसके बाद रात 10 बजे पैसेंजर ट्रेन छिंदवाड़ा, सिवनी होते हुए नैनपुर के लिए रवाना की गई।

ट्रेन की होती है मेंटनेंस
रेलवे के नियम के अनुसार ट्रेन के निर्धारित दूरी तक चलने के बाद उसका मेंटनेंस पिट लाइन में किया जाता है। ट्रेन के बोगियों के ब्रेक सू सहित अन्य सामान बदले जाते हैं। यह भी जांच की जाती है कि किसी बोगी में कोई पाट्र्स खराब या फिर ढीला तो नहीं है। पूरी जांच के बाद ट्रेन की बीपीसी जारी होती है। इसकी एक्सपायरी डेट भी इस पर लिखी होती है। अब तक छिंदवाड़ा स्टेशन में इसलिए समस्या नहीं आई थी कि इतवारी में पैसेंजर ट्रेनों का मेंटनेंस हो जाता था। नैनपुर से छिंदवाड़ा आने के बाद पैसेंजर ट्रेन की रैक छिंदवाड़ा से इतवारी के लिए इस्तेमाल हो जाती थी और इसका मेंटनेंस भी इतवारी में हो जाता था, लेकिन रेलवे ब्रिज नंबर-94 में दरार के चलते इतवारी से छिंदवाड़ा तक पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन नहीं हो रहा है। ऐसे में छिंदवाड़ा से सिवनी होते हुए नैनपुर तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों का मेंटनेंस इस समय गोंदिया में किया जा रहा है। जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया और खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा।

रात में ठिठुरते रहे यात्री
यात्री दिनेश सहारे ने बताया कि पूरे परिवार के साथ वे सिवनी स्टेशन में शाम साढ़े छह बजे आ गए थे। मेरे साथ बच्चा, पिता और माता भी हैं। हमारे पास केवल ट्रेन के किराए के पैसे हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेन रात 11 बजे के बाद आएगी। स्टेशन पर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है जिससे ठंड से बचा जा सके। ऐसे में कैसे काम चलेगा। रेलवे को इस पर ध्यान देना चाहिए। उनकी लापरवाही का खामियाजा हमलोगों को भुगतना पड़ रहा है।

अधिकतर स्टेशन पर सन्नाटा
पैसेंजर ट्रेन छिंदवाड़ा से रवाना होने के बाद घाटपरासिया, उमरिया इशरा, झिलमिली, मरकाहांडी, चौरई, कपूर्दा, समसवाड़ा, पिपरडाही, मातृधाम, सिवनी, भोमा, कान्हीवाड़ा, जुरतरा, पलारी, खैरी, केवलारी, बोथिया, गंगाटोला, खैरांजी होते हुए नैनपुर तक जाती है। यह ट्रेन प्रतिदिन छिंदवाड़ा से शाम 6 बजे रवाना होती है और सिवनी शाम 7.23 बजे एवं नैनपुर रात 9.30 पहुंचती है। अधिकतर स्टेशन पर आरपीएफ एवं जीआरपी की व्यवस्था नहीं है। शुक्रवार रात ट्रेन के देरी से चलने की वजह से यात्रियों को सुनसान स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करना पड़ा।