24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल में खौलते पानी से जली छात्रा, शिक्षक ने छिड़का नमक

इतने पर ही बस न हुआ स्कूल के शिक्षक केदारनाथ यादव द्वारा छात्रा के जले अंगों में नमक लगा दिया गया।  जिससे छात्रा बुरी तरह दर्द से कराहते हुए बेहोश हो गई।

2 min read
Google source verification

image

manish tiwari

Sep 12, 2016

patrika

patrika


सिवनी.
तहसील मुख्यालय लखनादौन से लगभग 20 किमी दूरस्थ ग्राम खैरनरा के माध्यमिक शाला में गत दिवस मध्यान्ह भोजन बनने के दौरान रसोइया सविता राजपूत के द्वारा लापरवाहीपूर्वक फेंका गया खौलता पानी से कक्षा सातवीं में अध्ययरत 13 वर्षीय छात्रा साक्षी राजपूत बुरी तरीके से झुलस गई। शरीर के बाएं हिस्से के हाथ और जांघ गंभीर रुप से जल गए। इतने पर ही बस न हुआ स्कूल के शिक्षक केदारनाथ यादव द्वारा छात्रा के जले अंगों में नमक लगा दिया गया। जिससे छात्रा बुरी तरह दर्द से कराहते हुए बेहोश हो गई।

स्कूल में ही साक्षी पिता नारायण राजपूत की छोटी बहन ने यह घटना देख तुरंत अपने घर जाकर बताया तो साक्षी की मां भी स्कूल पहुंची और बच्ची की हालत देख बेहोश हो गई। जैसे-तैसे उन्हे होश में लाया गया तो उसकी मां परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दोपहिया वाहन में छात्रा को लेकर लखनादौन के सिविल अस्पताल पहुंची। बच्ची की मां ने जब थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात कही तो स्कूल के दो शिक्षक भी साक्षी के परिजनों के पीछे अस्पताल पहुंच गए। जहां एक निजी क्लीनिक में उसका उपचार कराया जा रहा है।

जानकारी लगते ही मीडियाकर्मी जब माध्यमिक शाला खैरनरा पहुुंचे तो जले में नमक छिडकने वाले शिक्षक केदारनाथ यादव और रसोइया सविता राजपूत ने भी छात्रा के खौलते पानी से जले अंगों पर नमक का लेपन लगाने की बात को स्वीकार किया। शिक्षक केदारनाथ से जब सवाल किया गया कि जले पर नमक आपके द्वारा क्यों लगाया गया तो जवाब भी बडा चौंकाने वाला सामने आया। उनका तर्क था कि जले अंग पर नमक लगाने से जलन कम हो जाती है और थोडी ही देर में ठंडक मिलने लगती है। यह देशी नुस्खा है। ताज्जुब की बात तो यह है कि दूरस्थ ग्राम अंचलों के स्कूल पर प्राथमिक उपचार (फस्र्ट एड बाक्स) जैसी कोई भी सामाग्री संस्था में नहीं है और किसी भी घटना होने पर देशी नुस्खे का प्रयोग किया जाता है।

अवकाश पर हूं...

मै अवकाश पर हूं इसलिए इस संबंध में कुछ भी नही जानता। स्कूल पहुंचने पर मामले की जांच कराउंगा।

आरके बैस
, प्रधानपाठक माध्यमिक स्कूल खैरनरा

हमारे गांव में नुस्खा है कि जले में यदि नमक लगा दिया जाता है तो जलन कम होने लगती है और जख्मों पर ठंडक मिलने लगती है।

केदारनाथ यादव
, शिक्षक

हां, मैने बच्ची का इलाज किया था और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जाने की सलाह दी थी। अब बच्ची के परिजन लेकर गए या नहीं। यह नहीं मालूम।

डॉ जगदीश प्रसाद (बच्ची का इलाज करने वाले डॉक्टर), लखनादौन

थाने में परिजनों को आना चाहिए था। मैं इस मामले में दिखवाता हूं। थाने में इस तरह की शिकायत नहीं की गई है।

शिवराज सिंह,
थाना प्रभारी लखनादौन


ये भी पढ़ें

image