13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीसी सड़क किनारे नहीं बनी नाली

गंदगी, दुर्गंध से परेशान ग्रामीण, नाली बनाए जाने की मांग

less than 1 minute read
Google source verification
Road, Negligence, Drain, Contractor, Pradhan Mantri Gram Sadak Yojna, Dirt

सीसी सड़क किनारे नहीं बनी नाली

सिवनी. विकासखण्ड सिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत कोहका से सुकरी मार्ग का निर्माण लगभग एक साल पहले हो चुका है लेकिन सड़क किनारे न तो नाली का निर्माण कार्य किया गया है और न ही पटरी बनाई है जिसके चलते घरों के सामने गंदा पानी जमा हो रहा है और गंदगी फैल रही है। ग्रामवासियों ने इस मामले में कलेक्टर से मांग की है कि जांच कराकर सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
ग्रामवासियों में संजय सनोडिया, सकल सनोडिया, हृदयराम सनोडिया, पप्पू सनोडिया, दम्मू सनोडिया, चतरु, मुन्ना सनोडिया आदि ने बताया कि कोहका से सुकरी मार्ग पर गांव में सीसी रोड बनाई गई है लेकिन सड़क के दोनों किनारों पर पक्की नाली का निर्माण कार्य नहीं किया गया है। वहीं सड़क किनारे ऊंगी घास झाडिय़ों की कटाई भी नहीं की गई है। रेनकट्स में सुधार, शोल्डर का संधारण नहीं किया गया है। सड़क किनारे घरों से निकलने वाला पानी जगह-जगह एकत्रित हो रहा है। जिसके चलते कीचड़ उत्पन्न हो रहा है और मच्छरों व दुर्गंध के चलते लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। ग्रामवासियों ने व्यवस्था बनाए जाने की मांग की है।
इनका कहना है
उक्त सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत है इसमें वे कुछ नहीं कर सकते हैं
सावित्री बेलवंशी, सरपंच
ग्राम पंचायत कोहका