सिवनी. तहसील मुख्यालय घंसौर के आसपास की सड़कें बदत्तर हालत में हैं। उबड़-खाबड़ सड़कों से राहगीरों, वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नवम्बर माह में जनजागरण यात्रा के दौरान घंसौर क्षेत्र से सीएम का काफिला गुजरेगा। ऐसे में अभी तक बदहाल सड़कों पर किसी का ध्यान नहीं है।
क्षेत्रीय भाजपाईयों ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 नवम्बर को सीएम की जनजागरण यात्रा बुधेरा घंसौर पहुंचेगी। बुधेरा से व्यौहारी, केदारपुर और धूमामाल की सड़कें अत्यधिक जर्जर स्थिति में है। यात्रा घंसौर, कलकुही मार्ग के अलावा दुर्जनपुर से बगदरी, खजरी मार्गों से होते नर्मदा तटों तक यात्रा चलेगी। ऐसे में घंसौर, नयेगांव, मेहता, बरेला व अन्य ग्राम क्षेत्रों की खस्ताहाल सड़कों के निर्माण की ओर किसी का अभी तक कोई ध्यान नहीं है। ग्रामवासियों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों में इस बात को लेकर खासा आक्रोश पनप रहा है।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि 2010 से पावर प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। ग्रामीणों के आने-जाने वाली सड़कों पर पावर प्लांट के ओवरलोड वाहनों के परिवहन के चलते अधिकांश जगहों की सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं। ग्रामीणों द्वारा बार-बार शिकायतें किए जाने के बाद भी प्रशासन ने पावर प्लांट को सड़क निर्माण करने का नोटिस जारी किया। लेकिन लोक निर्माण विभाग के सैकड़ों पत्रों के बाद भी झाबुआ पावर प्लांट ने सड़कों पर काम नहीं किया और न ही ओवरलोड वाहनों के परिवहनों पर रोक लगाने का काम किया।
फरवरी माह में इन ग्राम क्षेत्रों की सड़कों से गुजरने वाले हैवी वाहनों को रोके जाने के लिए ग्रामीणों ने खासा विरोध किया था। जिस पर क्षेत्रीय सांसद व वर्तमान स्वास्थ्य राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, कलेक्टर धनराजू एस ने प्लांट पहुंचकर समझौता किया। 15 अप्रैल 2016 तक सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण करने का लिखित आश्वासन दिया गया था। समय सीमा गुजरने के आठ माह बाद भी जर्जर सड़कों का काम नहीं किया गया।
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि 118 दिन चलने वाले इस अभियान के तहत 11 नवम्बर 2016 से यात्रा शुभारम्भ अमरकंटक से किया जाएगा। नर्मदा नदी संरक्षण और उसे प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए जनजागरण यात्रा का रूप दिया जाएगा। जो 19 नवम्बर को सिवनी से घंसौर क्षेत्र में प्रवेश करेगी। ऐसे में सीएम का काफिला क्या जर्जर, खस्ताहाल सड़कों से ही गुजरेगा? या फिर सड़कें दुरुस्त हो जाएगी। क्षेत्रवासियों ने मंत्री व कलेक्टर से मांग की है कि शीघ्र ही यहां की जर्जर सड़कों को सुधारा जाए।
इनका कहना है
15 सितम्बर 2016 को कलेक्टर ने प्लांट प्रबंधन को बुलाकर सिवनी में सीएम की यात्रा और क्षेत्र की सड़कों का निर्माण करने आदेशित किया है। विभाग की ओर से प्लांट को कई बार सड़क निर्माण कार्य किए जाने के लिए पत्र जारी किए हैं।
आरएन पटेल
सहायक प्रबंधक लोक निर्माण विभाग सिवनी।
इनका कहना है
कलेक्टर के आदेशानुसार सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा।
रवि झा
अस्टिेंट मैनेजमेंट, झाबुआ पावर प्लांट।
वीडियो देखने क्लीक करें