25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिकनिक मूड में सीएम शिवराज, पत्नी साधना के साथ पहुंचे ‘मोगली’ के जंगल

पत्नी साधना के साथ मोगली के जंगल घूमने पहुंचे सीएम शिवराजसिंहनिजी यात्रा पर शिवराजसिंह चौहान पहुंचे पेंच टाइगर रिजर्व , आज करेंगे टाइगर रिजर्व सफारी

2 min read
Google source verification
cm_shivraj_reached_pench_tiger_reserve.png

सिवनी. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब पिकनिक मूड में हैं. अपने व्यस्त कार्यक्रमों से समय निकालकर वे पत्नी साधना सिंह के साथ शनिवार की शाम सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व पहुंच गए। पेंच पार्क से सटे कर्माझिरी में बनाए गए हेलीपैड पर शाम करीब पांच बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा। सीएम आज टाइगर रिजर्व सफारी का आनंद उठाएंगे.

पेंच की निजी यात्रा पर आए सीएम शिवराजसिंह का हेलीपैड पर सिवनी विधायक दिनेश राय, कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग, पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने फूलमाल्रा व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मौके पर पेंच टाइगर रिजर्व के अधिकारी व सुरक्षाकर्मियों की भी मौजूदगी रही। हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री ने किनारे खड़े ग्रामीणों के पास जाकर उनसे मुलाकात की, हाथ मिलाया। यहां से मुख्यमंत्री ने कुछ अन्य लोगों के साथ कार में बैठकर सीधे पेंच टाइगर रिजर्व में प्रवेश किया। यहां प्राकृतिक सामग्री बांस.लकड़ी से तैयार खास झोपड़ी में उनके रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई।

अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम निजी और पारिवारिक है। उनके किसी भी कार्यक्रम को लेकर अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। रविवार को मुख्यमंत्री कुछ अन्य लोगों के साथ पेंच टाइगर में सफारी का आनंद लेंगे। पेंच प्रबंधन ने ठहरने, सफारी और सुविधा के लिए खास प्रबंध किए हैं।

ग्रामीणों ने शहीदों की धरती, मोगली के जंगल में किया स्वागत
प्रकृति का सौंदर्य समेटे, ऊंचे और घने पेड़ों और वन्यप्राणियों से भरे पेंच पार्क की निजी यात्रा पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब लोगों से मिलने के लिए हेलीपैड पर आगे बढ़े तो लोगों ने भी गर्मजोशी से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से कहा कि यह क्षेत्र टुरिया के जंगल सत्याग्रह के अमर शहीदों की धरती है। यहीं भेड़िया बालक मोगली के होने की बात रूडयार्ड किपलिंग ने अपनी प्रसिद्ध किताब द जंगल बुक में बताई है। इस जंगल में आपका स्वागत है। ग्रामीणों की बात सुनकर मुख्यमंत्री ने भी खुशी जाहिर की और वहां मौजूद नन्हीं बालिका को दुलार किया।