1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Shivraj Road Show : आंधी-बारिश में भी नहीं रुका ‘मामा’ का रथ, रेनकोट पहनकर किया रोड शो, VIDEO

CM Shivraj Road Show : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को बरसते पानी के बीच सिवनी पहुंचे। अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटा की देरी पर दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री सुकतरा हवाई पट्टी पहुंचे। यहां से वाहनों का काफिला सिवनी के लिए रवाना हुआ। इसी दौरान तेज बारिश शुरु हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
CM Shivraj Road Show

CM Shivraj Road Show : आंधी-बारिश में भी नहीं रुका 'मामा' का रथ, रेनकोट पहनकर किया रोड शो, VIDEO

CM Shivraj Road Show : यहां सिवनी शहर के अंतर्गत आने वाले छिंदवाड़ा चौक में बड़ी संख्या में मौजूद महिलाएं, नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता और शासकीय कर्मचारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाहान का इंतजार करते हुए नजर आए। लेकिन बारिश के कारण उन्हें तितर-बितर होना पड़ा। कोई बैनर-पोस्टर को ओढ़े खड़ा था तो कोई कुर्सी को सर पर लिए खड़ा था। इस दौरान कई लोग मंच के नीचे भी छिपे नजर आए।

तेज बारिश के बीच मुख्यमंत्री का काफिला छिंदवाड़ा चौक के गणेश मंदिर पहुंचा। गणेश मंदिर में पूजन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्रम्हलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज की प्रतिमा स्थापना के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद सीएम शिवराज का रोड शो शुरु हुआ।

यह भी पढ़ें- 15 साल से अपनी ही जमीन से बेदखल है ये किसान, बोला- न्याय नहीं दे सकते तो इच्छा मृत्यु का हक ही दे दो


रेनकोट पहनकर शिवराज ने किया रोड शो

रोड शो में खुले वाहन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रेनकोट पहनकर शामिल हुए। उन्होंने जनता का अभिवादन स्वीकार किया। जगह-जगह महिलाओं, बालिकाओं और नागरिकों ने पुष्प वर्षा की। रोड शो के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले। पुलिस ने मुख्यमंत्री के वाहन को रस्से से घेरा बनाकर सुरक्षा व्यवस्था संभाली।

यह भी पढ़ें- दबंगों का आतंक : महिला सरपंच को जमीन पर लथोड़-लथोड़कर लाठी-चप्पलों से पीटा, VIDEO


भूमिपूजन के बाद सभा को संबोधित किया

रोड शो के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दलसागर तालाब के टापू पर राजा दलपत शाह की प्रतिमा स्थापना के लिए भूमिपूजन और सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कई अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास किया।