19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस करेगी नगर पलिका का घेराव

घेराव कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

2 min read
Google source verification
Congress will encircle

कांग्रेस करेगी नगर पलिका का घेराव

सिवनी. कांग्रेस पार्षद दल की बैठक जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में हुई। इसमें नगर की विभिन्न जन समस्याएं नवीन जलावर्धन, भवन निर्माण, अनुमति, अवैध कालोनियों में कार्य न होना, नगर के विभिन्न वार्डों में निर्माण कार्य अवरूद्ध, बुधवारी बाजार क्षेत्र में जलभराव, प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि शीघ्र हितग्राहियों के खाते में जमा किए जाने, नगरपालिका स्वामित्व की भूमि में आवासीय पट्टे दिए जाने, नगर के अतिव्यस्त क्षेत्रों में नागरिक सुविधा के लिए सुलभ शौचालय का निर्माण सहित अनेक विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। सभी जन समस्याओं के तत्काल निराकरण किए जाने की मांग को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में गुरूवार को तीन बजे ज्यारत लान नाका से रैली के रूप में प्रस्थान कर नगरपालिका परिषद का घेराव कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पप्पू खुराना, कार्यकारी अध्यक्ष नरेश मरावी, जिला कांग्रेस प्रवक्ता जेपीएस तिवारी, जकी अनवर खान, संजय भारद्वाज, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इमरान पटेल, युवा कांग्रेस सिवनी विधानसभा अध्यक्ष आनंद पंजवानी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजय चौरसिया, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष राजिक अकील, संतोष पंजवानी, जिला पंचायत सदस्य अनिल चौरसिया, ब्रजेश बघेल, पार्षद सुरेन्द्र करोसिया, रंजीत यादव, शबनम खान, सतीष चिन्टोले, रफीक नागोरी, महमूद भाई, इब्राहिम कुरैषी, सतीष माना ठाकुर, चंदनसिंह खताबिया, नन्दू यादव, विनोद नामदेव, विपिन यादव, जिब्राईल अंसारी, खालिद उमर, विजय, अजयमाना ठाकुर, राजेश माना ठाकुर उपस्थित रहे।

कार की चपेट में आकर सड़क किनारे आम बेच रहे दो घायल
मोहगांव. कुरई थाना क्षेत्र के बम्हनी में सड़क किनारे बैठकर आम बेच रहे दो लोग कार की चपेट में आकर घायल हो गए। दोनों घायलों को आसपास के लोगों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
पुलिस के अनुसार घायल सारसडोल निवासी हरी चंद्रवंशी व गोलू चंद्रवंशी है। दोनों सड़क किनारे आम बेच रहे थे। उसी समय नागपुर की ओर से आ रही कार अनियंत्रित होकर दोनों के ऊपर चढ़ गई। इसमें दोनों घायल हो गए।

बाराती व ग्रामीण में मारपीट, प्रकरण दर्ज
मोहगांव. कुरई थाना क्षेत्र के ग्वारी ग्राम में दो पक्ष में मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्ष की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार छपारा से बारात ग्वारी आई थी। इसबीच किसी बात को लेकर ग्रामीण व बारातियों में विवाद हो गया।