.बरघाट थाना क्षेत्र के धोबीसर्रा गांव में गुरूवार की शाम बकरी चरवाहे को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। घटना के बाद घायल चरवाहे को जिला अस्पताल लेकर आया गया,जहां उसने दम तोड़ दिया। इस संबंध में बरघाट पुलिस ने बताया कि 65 वर्षीय सुखचंद पिता साहदु चौधरी निवासी धोबीसर्रा गत दिवस बकरी चराने के लिए गया हुआ था। बताया जाता है कि सुखचंद बकरी को खेत में छोड़कर सड़क के किनारे बैठा हुआ था, इसी दौरान शाम साढ़े चार बजे के तकरीबन ताखला की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक चालक ने सुखचंद को टक्कर मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद घायल को प्राथमिक उपचार के लिए बरघाट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया था, जहां उसने रात आठ बजे दम तोड़ दिया। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।