23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime: भांजे की शादी में फोटो खिंचवाने को लेकर विवाद पर मामा की हत्या

किंदरई थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
CG Crime: जादू टोना के शक में पिता की हत्या, कुल्हाड़ी से किया सिर पर वार

सिवनी. किंदरई थाना क्षेत्र में भांजे की शादी समारोह में पहुंचे मामा की फोटो खिंचवाने को लेकर हुए विवाद में हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात ककरवाड़ा निवासी संतोष पिता मंगल यादव(24) अपने भांजे की बारात में किंदरई थाना क्षेत्र के बरेली गांव आए थे। बटवानी गांव से बारात बरेली आई थी। सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था। बारात लगने के बाद जयमाला का कार्यक्रम के दौरान घंसौर थाना क्षेत्र के बटवानी टोला निवासी आरोपी हरिशंकर पिता गिरवर यादव(22) एवं मुकेश पिता झूलन उर्फ किशन यादव(35) का संतोष से फोटो खिंचवाने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने तूल पकड़ लिया और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। उपस्थित लोगों ने झगड़ा शांत कराया। देर रात शादी समारोह से बाहर निकलते ही पहले से ही घात लगाए बैठे आरोपियों ने संतोष से मारपीट शुरु कर दी। आरोपी इतने गुस्से में थे कि उन्होंने संतोष की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी हरिशंकर एवं मुकेश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।