
जिला शिक्षा केन्द्र सिवनी।
सिवनी. सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई) के तहत जिला शिक्षा केन्द्र को प्राप्त आवेदनों की जानकारी राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल में तलब की गई है। कहा गया है कि मप्र के सिवनी सहित कई जिलों से जानकारी अप्राप्त है।
राज्य शिक्षा केन्द्र के लोक सूचना अधिकारी एवं सहायक संचालक रमाकांत तिवारी ने जिला शिक्षा केन्द्र के परियोजना समन्वयक को पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत वर्ष 2024 के दौरान जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय में प्राप्त आवेदनों की त्रैमासिक जानकारी अ, ब, स एवं द प्रारूप में हार्डकॉपी एवं साफ्टकॉपी में मांगी गई है। यह जानकारी अनिवार्य रुप से भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
एमके बघेल, समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सिवनी का कहना है जिला शिक्षा केन्द्र से दो-दो बार आरटीआई के प्राप्त आवेदनों के सम्बंध में रिपोर्ट राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल भेज चुके हैं। कुछ तकनीकी समस्या वहीं से है, बार-बार स्मरण पत्र भेजे जा रहे हैं। फिर से जानकारी भेजी जाएगी।
एनसीईआरटी के लोगो का हो रहा दुरुपयोग
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) नई दिल्ली के लोगो का दुरुपयोग तथा फर्जी नियुक्ति पत्र जारी किए जाने की शिकायतें प्राप्त होने पर राज्य शासन व स्कूल शिक्षा विभाग ने जिले को इस पर सावधानी बरतने को कहा है। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के संयुक्त संचालक संजय पटवा ने कहा कि एनसीईआरटी के लोगो के दुरुपयोग व फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने की शिकायतें प्राप्त होने पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सहित अन्य को इस सम्बंध में सचेत रहने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि एनसीईआरटी से प्राप्त होने वाले सभी पत्र अथवा निर्देश का सूक्ष्मता से परीक्षण करें। संशय होने की स्थिति में एनसीईआरटी को तत्काल सूचित करने के निर्देश दिए हैं।
Published on:
18 May 2024 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
