सिवनी. देशभक्ति जनसेवा और क्षेत्र में अमन शांति कायम करने का दम्भ भरने वाली पुलिस ही नशे में धुत्त होकर उत्पात मचाए तो आमजनों का क्या होगा? ऐसा ही वाक्या कान्हीवाड़ा बस स्टैण्ड में गुरुवार की शाम लगभग 4 बजे देखने को मिला। जब नशे में धुत्त दो सिपाही दशरथ बरकड़े और भूपेन्द्र टेम्भरे ने हर जाने आने वालों को गाली गलौज कर क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया। दोनों ने इतनी ज्यादा शराब पी रखी थी कि वे वर्दी में ही लडख़ड़ाते गाली गलौज करते सड़क पर गिर पड़े। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना डॉयल 100 को दी जहां दोनों को कान्हीवाड़ा अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरी जांच में अत्यधिक एल्कोहल का उपयोग पाया गया।