
शराबी का गजब बहाना, बोला- नहीं पिऊंगा तो मर जाउंगा', सरकारी दफ्तर को बना डाला मयखाना, VIDEO
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित जनपद पंचायत कार्यालय के कर्मचारियों ने दफ्तर को सरकारी काम काज के बजाए नशेबाजी का अड्डा बना कर रख दिया है। दफ्तर में कार्यरत कर्मचारियों ने ऑफिस में बैठकर जमकर जाम छलकाए हैं। सिवनी के जनपद पंचायत कार्यालय केवलारी में कर्मचारियों की शराबखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जनपद पंचायत कार्यालय में शराबखोरी का ये मामला गणतंत्र दिवस की शाम का है। हालांकि, अब इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग की ओर से संबंधित कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है।
बताया जा रहा है कि कर्मचारियों द्वारा की गई शराब पार्टी किसी सामान्य दिन नहीं बल्कि गणतंत्र दिवस को उस दिन की है, जब देशभर में ड्राई-डे डिक्लियर रहता है। ऐसे में बेखौफ सरकारी कर्मचारी कहीं और नहीं बल्कि सरकारी दफ्तर में ही शराबखोरी करने में गुरेज नहीं कर रहे। इस मामले का खुलासा सामने आए एक वीडियो के जरिए हुआ है, जिसमें शराब के नशे में धुत एक कर्मचारी शख्स पीने का गजब बहाना बताता दिखाई दे रहा है। वीडियो में शराबी कर्मचारी शराब पीने की वजह बताते हुए कहता है कि 'वो सुबह 9 से रात 9 बजे तक शराब पीया रहता है। लेकिन इससे उसके काम पर कोई फर्क नहीं पड़ता।' उसने आगे ये भी कहा कि 'उसे डॉक्टर ने खुद शराब पीने की सलाह दी है। अगर वो शराब न पीये तो मर जाएगा।'
CEO ने जारी किया नोटिस
वीडियो के आधार पर मामले की शिकायत जनपद पंचायत केवलारी के सीईओ से की गई। शिकायत के बाद सीईओ ने 4 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है। यही नहीं उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। बताया जा रहा है कि वीडियो में शराब पीने के कारण गिनाने वाले कर्मचारी का नाम गजेंद्र सिंगराहा बताया जा रहा है।
Published on:
27 Jan 2024 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
