18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिवनी

सिवनी में परीक्षार्थियों ने फेंक दिया खाना, भूखे रहकर दी परीक्षा

ओलम्पियाड परीक्षा केन्द्र में बांटे खराब खाना के पैकेट

Google source verification

सुनील बंदेवार सिवनी. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में ओलम्पियाड परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों, शिक्षक व शिक्षिकाओं (कुल 1300) के लिए तैयार किया गया खाना का पैकेट शुक्रवार को दोपहर को बंटने तक खराब हो गया। इसकी शिकायत परीक्षार्थियों ने शिक्षकों से की। इसके बाद एक-एक कर सबने खाना चखा और पैकेट को दूर कर दिया। परीक्षार्थियों का कहना था कि खाना खराब हो गया है।
घंसौर विकासखण्ड से आईं शिक्षिका ने बताया कि गुरूवार को प्राथमिक और शुक्रवार को माध्यमिक स्तर की ओलम्पियाड परीक्षा हुई। दोनों ही दिन परीक्षार्थियों को खराब खाना दिया गया। शुक्रवार को जो खाना मिला था उसमें आलू की सब्जी खराब हो चुकी थी। पुलाव का स्वाद भी बिगड़ गया था। इसलिए हमने खाना अलग करवा दिए। बच्चे भूखे हैं, लेकिन क्या करें, परीक्षा देने के बाद ही यहां से जाएंगे, तब कुछ खाएंगे।

शिक्षक ने कहा हम मजबूर हैं, किसी से कह नहीं सकते
घंसौर विकासखण्ड के मेहता से आए एक शिक्षक ने खराब खाने के पैकेट मिलने पर जिले के अधिकारियों पर गुस्सा जाहिर किया। लेकिन छोटा कर्मचारी होने के कारण चुप रहने की मजबूरी को जाहिर किया। कहा कि सरकारी खर्चे पर इन बच्चों को खाना खिलाना है। उसमें भी ये अधिकारी लालची हो गए हैं, रूपए बचाने के लिए बेकार खाना के पैकेट दे दिए हैं। पैकेट न तो हमने खाए और न ही बच्चों को खाने दिया। बाहर जाकर बच्चों को पोहा खिलवाए हैं।

विद्यार्थियों ने कहा खराब थी सब्जी, पुलाव
आठवीं कक्षा के छात्र दिव्यांश, बम्लेश्वर, दीपिका, अमन ने बताया कि सुबह जल्दी घर से परीक्षा के लिए निकल आए थे। शिक्षक ने बताया था कि परीक्षा केन्द्र पर ही खाना मिलेगा। यहां जो खाने का पैकेट मिला, उसमें सब्जी और पुलाव खराब लग रहा था। शिक्षक को बताया तो उन्होंने भी खाकर देखा और पैकेट फेंकने के लिए कह दिया। अब परीक्षा के बाद शाम को घर जाएंगे तब ही खाना मिल पाएगा।

दो दिन चली ओलम्पियाड परीक्षा
डीपीसी एमके बघेल ने बताया कि जिला स्तरीय ओलम्पियाड परीक्षा दो दिन आयोजित हुई। प्रथम दिन गुरूवार को प्राथमिक व माध्यमिक स्तर की परीक्षा उत्कृष्ट विद्यालय एवं एमएलबी स्कूल सिवनी में हुई, जहां प्राथमिक के अंग्रेजी के लिए दर्ज 639 में से 631 ने परीक्षा दी थी। उसके बाद प्रश्नमंच व हिन्दी की परीक्षा में 642 दर्ज में से 629 ने परीक्षा दी थी। द्वितीय दिवस शुक्रवार को उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में माध्यमिक स्तर के अंग्रेजी में 320 में से 312 ने, विज्ञान में 320 में 313 ने एवं गणित विषय में भी करीब इतने ही विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। इस तरह दोनों दिवस कुल 2240 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

इनका कहना है –
मुन्ना जैन, खाना ठेकेदार का कहना है कि मैंने सुबह सात बजे सब्जी बनाकर दिया था। पैकेट में बंद रहने और देरी के कारण आलू की सब्जी पसीजती है। खाने में शिकायत मिलने पर मैंने लड़कों को भिजवाकर दिखवाया है। उन लोगों ने सबके सामने खाना खाया। इस मामले में डीपीसी महेश बघेल का कहना है कि हमारा पूरा प्रयास होता है कि जो भी आयोजन हो उसमें अच्छी से अच्छी व्यवस्था रहे। प्रत्येक बच्चे के लिए 50 रुपए के हिसाब से पैकेट का खाना उपलब्ध कराया गया हैं। खाने को लेकर कुछ शिकायत मिली है। हमने भी खाना परखा है, सब्जी कुछ सही नहीं थी। ऐसा क्यों हुआ संबंधित से पूछा जाएगा।