- किसान ने कलेक्टर से की शिकायत, फर्जी मस्टररोल भरकर भुगतान कराने का लगाया आरोप
सिवनी/पिपरवानी. कुरई विकासखंड के ग्राम पंचायत कुढ़वा के ग्राम चीपलडोह रैयत निवासी किसान चेतराम गोनगे ने खेत में बनाए गए तालाब का कार्य पूरा नहीं करने और अधिक पैसे के भुगतान किए जाने की शिकायत की है। उसने कलेक्टर से किए गए शिकायत में कहा है कि यह कार्य मनरेगा मजदूर से कराया जाना था, लेकिन पंचायत ने जेसीबी से कराई है।
किसान ने फर्जी मस्टरोल भरकर पैसे का भुगतान कराए जाने का आरोप लगाया है। शिकायत में किसान ने कहा है कि खेत में तालाब बनाए जाने के लिए तीन लाख 20 हजार रुपए की स्वीकृति हुई थी। ग्राम पंचायत ने आधा अधूरा कार्य कर हाथ खड़े कर लिए।
इसकी शिकायत करने पर वे लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। मांग किया है कि इसकी जांच कराई जाए। किनके खाते में पैसे का भुगतान किया गया है। इसे सार्वजनिक किया जाए। गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया जाए।
एक माह पूर्व जांच में मिली थी गड़बड़ी
इसके पूर्व अगस्त माह में किसान की शिकायत पर जनपद पंचायत के एडीओ ने गांव में पहुंचकर जांच किया था। इसकी जानकारी के बाद ग्राम पंचायत के मेठ ने किसान चेतराम पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया था। उसे धमकी भी दी थी। किसान ने एडीओ से इसकी शिकायत किया था। इस पर एडीओ ने मेठ के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश ग्राम पंचायत सचिव रामलाल देशमुख को दिए थे। इसकी पुष्टि सचिव ने उस समय की थी। किसान का कहना है कि उस समय जांच में पाया गया था कि मनरेगा से बनाए गए तालाब की खुदाई में जेसीबी का प्रयोग हुआ है। कार्य में कम पैसे खर्च हुआ है।
फर्जी हाजिरी भरकर अधिक पैसे निकाले गए हैं। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कलेक्टर से शिकायत की गई है। उधर ग्राम पंचायत सचिव का कहना है कि मेरे पूर्व तैनात रहे सचिव के समय का यह कार्य है। इसकी जांच एडीओ कर चुके हैं।