16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुकन्या कर रही बेटियों की फ्रिक, फिर भी लोग बेफिक्रडाक घर में शुरू हुई सुकन्या समृद्धि योजना

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के सपनों को साकार करने और बेटियों के विवाह की फिक्र को दूर करने के लिए डाक विभाग ने सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की है। बेटियों की फिक्र करते हुए केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना के 11 माह हो चुके हैं,लेकिन 1930 बेटियों के खाते ही इस योजना में खुले हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Chhindwara Online

Oct 11, 2015

patrika

patrika

सिवनी.
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के सपनों को साकार करने और बेटियों के विवाह की फिक्र को दूर करने के लिए डाक विभाग ने सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की है। बेटियों की फिक्र करते हुए केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना के 11 माह हो चुके हैं,लेकिन 1930 बेटियों के खाते ही इस योजना में खुले हैं। अहम और खास बात यह है कि सरकार डाकघर के माध्यम से बेटियों के खातिर सरकारी बैंक और निजी बैंकों से ज्यादा ब्याज दिए जाने के बाद भी माता-पिता इस योजना में दिलचस्पी न लेकर बेफिक्र नजर आ रहे हैं।

प्रचार-प्रसार के बाद भी लोगों में नहीं जागरूकता

बेटियों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा शुरू डाक विभाग के माध्यम से शुरू की गई इस सुकन्या समृद्धि योजना के अधिक से खाते खोले जाए इसके लिए डाक विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा बच्चों के स्कूल, रैली और डोर-टू-डोर जाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके बावजूद लोगों में इस योजना के प्रति जागरूकता नहीं आई है। यही वजह है कि जिले के डाकघरों में11 माह में सिर्फ 1930 खाते ही खुल पाए हैं।

न्यूनतम एक हजार और अधिकतम डेढ़ लाख कर सकते हैं जमा

सिवनी प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर महेश पाल ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए लाजवाब योजना है। इस योजना के तहत एक हजार रूपए से खाता खुलवाकर साल में न्यूनतम 1000 हजार रूपए और अधिकतम डेढ़ लाख रूपए की राशि जमा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image