
सिपाहियों में हुई मारपीट,रात 2 बजे पत्नी व बच्चों को लेकर एसपी के बंगले पहुंचा आरक्षक
सिवनी. पुलिस विभाग के प्रयासों से सभी प्रकार के अपराधों में गिरावट आई है। इसका दावा पुलिस विभाग कर रहा है। वहीं गत वर्ष २०१८ के प्रथम पांच माह (एक जनवरी से 31 मई 2018) की अपेक्षा इस वर्ष २०१९ के प्रथम पांच माह (एक जनवरी से 31 मई 2019) में पुलिस द्वारा आम्र्स एक्ट, जुआ, सट्टा, मादक पदार्थ के विरूद्ध कही अधिक कार्रवाई की गई है। दण्ड प्रक्रिया संहिता की प्रतिबंधात्मक धाराओं में एवं जिला बदर की अधिक कार्रवाई से अपराधों की रोकथाम में मद्द मिली है। इस वर्ष लोकसभा चुनाव भी शांतिपूर्ण ढंग से कराए गए है। पूरे जोन में चुनाव के दौरान कोई भी गंभीर अपराधिक घटना घटित नहीं हुई है। पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से कराए गए चुनाव के लिए अपने अधीनस्थ पुलिस विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं दूसरी और अपेक्षा की है कि वह भविष्य में इसी प्रकार से कार्य करते रहेंगे ताकि बेहतर पुलिस व्यवस्था कायम हो सकें।
Published on:
06 Jun 2019 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
