13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंगनबाड़ी में की गई गोदभराई रस्म

नगर में निकाली गई रैली

2 min read
Google source verification
आंगनबाड़ी में की गई गोदभराई रस्म

आंगनबाड़ी में की गई गोदभराई रस्म

सिवनी. मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी लक्ष्मी धुर्वे, साधना पाठ, के मार्गदर्शन में परियोजना सिवनी शहरी के आंगनबाड़ी केंद्रों में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है।
आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रतिदिन निर्धारित गतिविधियों का आयोजन किया गया है। शहीद वार्ड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र सुभाष स्कूल के पास प्रथम दिवस में रैली का आयोजन किया गया। कंट्रोल दूकान के पास गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गणेश पंडालों में उपस्थित जन समुदाय को प्रसाद, वितरण कर पोषण व्याहार के बारे में जानकारी दी गई। गुरुवार सितम्बर को शारदा मंदिर में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया।
पोषण माह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य एनीमिया या शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिए आयरन सेवन एवं खाद्य विविधता संबंधित उपायों के प्रति जागरुकता लाना है। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी मेहरीन मरीवी पर्यवेक्षक उषा मैराल मौजूद थीं। सहायक संचालक साधना पाठक द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।
कार्यक्रम का आयोजन हेमलता पाठक, बबीता कुशवाहा, चन्द्रा पारधी, रूबीनाखान, नाजरा कुरैशी द्वारा किया गया। रीना सहायिका के द्वारा सस्पोषण दिया गया।
इस कार्यक्रम में वार्ड के प्रतिष्ठत व्यक्ति एवं महिला पुरुष गर्भवतीधात्री उपस्थित रही। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पोषण पखवाड़ा के बारे में बताया गया। आंगनबाड़ी में होने वाले कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। शुन्य से पांच वर्ष के बच्चों की तरफ विशेष ध्यान देने तथा किशोरी बालिकाओं एवं बच्चों के माता-पिता को अवगत कराया गया। वहीं उपस्थितजनों ने भी अपने-अपने मार्गदर्शन दिए।
आंगनबाड़ी में दी पोषण व्यवहार की जानकारी
नगर के गांधी वार्ड अन्तर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रथम दिवस पोषण रैली, दूसरे दिवस गोदभराई व तीसरे दिन गणेश पंडालों में उपस्थित जन समुदाय को प्रसाद वितरण कर पोषण व्यवहार के बारे में जानकारी दी।
गुरुवार पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस का आयोजन सुभाष स्कूल में किया गया। जिसमें स्कूल के सभी शिक्षक व बच्चे शामिल हुए। उन्हें बताया गया कि पोषण माह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य एनीमिया या शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिए आयरन सेवन एवं खाद्य विविधता संबंधित उपायों के प्रति जागरुकता लाना है। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी मेहरीन मरावी, सहायक संचालक साधना पाठक, पर्यवेक्षक उषा मैराल उपस्थित थी। कार्यक्रम का आयोजन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोजनी सोनी, प्रेमलता साहू, मंजू डहेरिया, ज्योति तिवारी, शफीना बानो व परवीन काजी सहायिका के द्वारा सहयोग दिया गया।