28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good news: सडक़ हादसे में राजेन्द्र का कट गया था पैर, कृत्रिम अंग पाकर खिला चेहरा

लंबे इंतजार के बाद 273 दिव्यांगों को मिली राहत, वितरित किए गए सहायक यंत्र

2 min read
Google source verification

सिवनी. दिव्यांगों के लिए सोमवार का दिन खुशियों की सौगात लेकर आया। किसी को ट्राइसाइकिल मिल गई तो किसी को कृत्रिम अंग। अब तक जो दूसरों के सहारे अपना जीवन निर्वहन कर रहे थे उनके लिए यह उपकरण किसी बड़ी संजीवनी से कम नहीं। दिव्यांगों ने प्रशासन का आभार जताया। हालांकि कई दिव्यांग दूर-दराज से कार्यक्रम स्थल पहुंचे थे। वापस ट्राइसकिल घर तक ले जाने के लिए उनके पास कोई साधन न होने से वे असमंजस में दिख। किसी तरह उनके परिजनों ने व्यवस्था बनाई। भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत सोमवार को चिन्हित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन राशि लॉन सिवनी में किया गया। शिविर में सुबह से ही अपने परिजनों के साथ दिव्यांग पहुंच गए थे। वह इसी आस में थे कि कब उन्हें सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग मिले और वे आमलोगों की तरह जिंदगी जी सकें। दोपहर दो बजे उन्हें सहायक उपकरण का वितरण किया गया। जिसे पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल गए। इससे पहले मुख्य अतिथि सांसद भारती पारधी, विधायक सिवनी दिनेश राय, भाजपा जिला अध्यक्ष मीना बिसेन, अरूण शर्मा, संतोष अग्रवाल एवं अन्य अतिथियों ने सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कलेक्टर संस्कृति जैन, प्रभारी सीईओ जनपद रेखा देशमुख सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। सांसद ने कहा कि सहायक उपकरणों के सहारे दिव्यांगजनों की दैनिक दिनचर्या सुगम हो सकेगी। अन्य व्यक्ति पर आश्रित होने के भाव को कम किया जा सकेगा। इसके पश्चात दिव्यांगों को उपकरण प्रदान किया गया।

आमलोगों की तरह चलने लगे राजेन्द्र
सोनाडोंगरी निवासी 46 वर्षीय राजेन्द्र यादव ने एक साल पहले सडक़ हादसे में अपना पैर गंवा दिया। तब से वह वैशाखी से चल रहे थे। सोमवार को उनके पैर में कृत्रिम अंग लग गया। जिससे वे आमलोगों की तरह ही चलने लगे। उनके खुशी का ठिकाना नहीं था। इसी तरह धारना निवासी 65 वर्षीय कन्हैया गिरी का बीमारी के चलने 15 वर्ष पहले पैर कट गया था। उनके पास कृत्रिम अंग था, लेकिन पुराना हो चुका था। उन्हें भी शिविर में उपकरण प्रदान किया गया।

सीपी चेयर, श्रवण यंत्र का भी हुआ वितरण
भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण एलिम्कों जबलपुर के सहयोग से सिवनी जनपद एवं सिवनी नगरीय निकाय के 164 एवं बरघाट जनपद के 109 चिन्हित दिव्यांगों को सहायक उपकरण और कृत्रिम अंग निशुल्क वितरित किया गया। साथ ही शिविर में 36 मोट्राइज्ड ट्राइसाइकिल, 76 ट्राइसाइकिल, 61 व्हीलचेयर, 4 सीपी चेयर, 44 श्रवण यंत्र, 74 बैसाखी, 53 वाकिंग स्टीक, 11 रोलेटर, 40 टीएलएम किट, 7 सुगम्य कैन, 40 कृत्रिम अंग सहित 446 सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। सहायक उपकरण शिविर में एलम्कों जबलपुर के सिवनी, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केन्द्र के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।