1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुरई थाना प्रभारी बने जीएस उइके, लखनादौन थाना प्रभारी अब होंगे मनोज गुप्ता

पुलिस लाइन में तैनात नवीन को लखनवाड़ा व बरघाट की जिम्मेदारी मिली प्रदीप को

3 min read
Google source verification
patrika_samachar.jpg

patrika

सिवनी. पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने मंगलवार को जिले के आधा दर्जन थाना प्रभारियों को बदल दिया है। उन्होंने बदले गए थाना प्रभारियों को तत्काल नए जगह पदभार ग्रहण करने के आदेश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक प्रतीक के जारी आदेश पर गौर करें तो 'पत्रिका में 17 व 18 अगस्त को प्रकाशित खबर में जताई गई संभावना सच साबित हुई है।
पुलिस अधीक्षक प्रतीक ने कुरई थाना प्रभारी रहे मनोज कुमार गुप्ता का लखनादौन स्थानांतरण कर दिया है। उनकी जगह कुरई में लखनवाड़ा थाना प्रभारी रहे जीएस उइके को भेजा गया है। लखनवाड़ा थाना प्रभारी पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक नवीन जैन को बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक प्रदीप बाल्मिकि को बरघाट का नया प्रभारी बनाया गया है। बंडोल थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप पंचेश्वर अब कंट्रोल रूम प्रभारी होंगे। उनकी जगह डूंडासिवनी थाने में तैनात उप निरीक्षक पीएल देशमुख को नया थाना प्रभारी बनाया गया है। आदेगांव थाना प्रभारी रहे उप निरीक्षक इश्वरी पटले का स्थानांतरण बरघाट थाना किया गया है। उनकी जगह उप निरीक्षक राजेश दुबे को नया प्रभारी बनाया गया है।


'पत्रिका में प्रकाशित खबर साबित हुई सच, दुबारा मिला निरीक्षक उइके को कुरई थाना
सिवनी. 'पत्रिका ने 18 अगस्त को 'जिस थाने से आए उसी थाने पर जाने की जुगत में भिड़े निरीक्षक शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। पुलिस अधीक्षक के जारी आदेश के बाद उक्त खबर सच साबित हुई है। लखनवाड़ा थाने में तैनात निरीक्षक जीएस उइके कुरई से लखनवाड़ा आए थे। अब पुन: उनका स्थानांतरण कुरई कर दिया गया है। हत्या, चोरी व लूट की घटनाओं का खुलासा करने में नाकाम रहने के बाद भी निरीक्षक उइके को उनकी मंशानुसार नई पोस्टिंग मिली है।
बताया जा रहा है कि उइके को सत्ताधारी दल और विपक्षी दल के नेताओं से अच्छे संबंध का फायदा मिला है। कुरई थाना प्रभारी मनोज रेत खनन रोकने में नाकाम साबित रहे। इसकी वजह से उनका स्थानांतरण होना बताया जा रहा है। लेकिन लखनादौन जैसा थाना मिलने के बाद उनकी जिम्मेदारियां और बढ़ी है। पुलिस अधीक्षक ने उनको एक और मौका दिया है। बरघाट थाना प्रभारी धुर्वे गौ-तस्करों से वसूली के आरोप के मामले में नपे हैं। इस खबर को केवल 'पत्रिका ने प्रकाशित किया था। उनकी जगह बरघाट थाना प्रभारी बने प्रदीप को पुलिस अधीक्षक की मंशानुसार कार्रवाई कर भरोसा जीतना होगा। सबसे अधिक चुनौती लखनावाड़ा थाना प्रभारी बने नवीन जैन के सामने हैं। नवीन को बीते दिवस लोनिया और ढेकी ग्राम के बीच पेट्रोल पंप संचालक से 60 हजार रुपए की लूट की घटना का खुलासा करना होगा। ग्राम मरझोर में आप नेता के घर से करीब 22 लाख रुपए की चोरी का मामला भी इन दिनों सुर्खियां बनी है। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने आप नेता रघुवीर पटेल के अनशन करने के बाद इसकी जांच कोतवाली पुलिस को सौंप दी है। बताया जा रहा है कि नवीन को बीते वर्ष पुलिस अधीक्षक प्रतीक ने लखनादौन में एक जुआ फड़ संचालन के मामले की शिकायत पर लाइन हाजिर किया था। ऐसे में अब उनको पुलिस अधीक्षक द्वारा दुबारा दिए गए मौके को सही साबित करने के लिए अपराधियों पर नकेल कसनी होगी।



थाना प्रभारियों के स्थानांतरण में चली सत्ताधारी दल के नेताओं की हनक
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने कहा है कि प्रभारी मंत्री के अनुमोदन उपरांत यह आदेश जारी किया गया है। ऐसे में 'पत्रिका द्वारा सत्ताधारी दल के नेताओं द्वारा मनचाहे थानेदार को पोस्टिंग दिलाने के लिए तैयार की जा रही सूची के संबंध में प्रकाशित खबर के बल मिला है। बताया जा रहा है कि सत्ताधारी दल के एक बड़े जनप्रतिनिधि और एक पदाधिकारी की पसंद का ख्याल उक्त आदेश में रखा गया है। खास है कि बरघाट विस के तीन थानों के प्रभारी बदले गए हैं। लखनादौन विस के दो थाना प्रभारी को बदला गया है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में लखनादौन विस क्षेत्र के एक और प्रभारी को बदला जाएगा। दोनों जगह कांग्रेस के विधायक है।