खुद के साथ परिवार भी अच्छी जिंदगी गुजार सके इसलिए कोई आफिस में बैठकर फाइल, कम्प्यूटर पर, फील्ड पर काम करता है, तो कोई कड़ी धूप में पसीना बहाता है। लेकिन जब उम्र साथ नहीं देती लेकिन पेट की आग जलती रहती है, तब भी जो लोग किसी के आगे हाथ न फैलाकर खुद्दारी की जिंदगी जीते हैं, ऐसे ही लोगों में से एक है 60 साल की बुजुर्ग हिरोंदा बाई।