19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहानी की बजाय घंसौर में ही हो प्रकरणों की सुनवाई

अधिवक्ता और क्षेत्रीय जनों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

2 min read
Google source verification
Revenue Inspector, Mandal, Patwari, Advocate, Justice, Tehsil

सिवनी. तहसील घंसौर को दो राजस्व निरीक्षक मंडल में कई वर्षों पूर्व बांटा गया था जहां कुछ पटवारी हल्के घंसौर मंडल जबकि कुछ हल्के कहानी राजस्व निरीक्षक मंडल में शामिल किए गए हैं जहां दोनों ही मंडलों के राजस्व सहित अन्य प्रकरणों की सुनवाई घंसौर मुख्यालय स्थित तहसील कार्यालय में कई वर्षों से हो रही है। लेकिन 16 जनवरी 2018 के बाद से कहानी राजस्व निरीक्षक मंडल से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई नियमित रूप से ग्राम कहानी में किए जाने संबंधी आदेश को लेकर अधिवक्ताओं और क्षेत्रीयजनों ने विरोध दर्ज कराया।
क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपकर कहानी राजस्व निरीक्षक मंडल से संबंधित समस्त प्रकरणों की सुनवाई घंसौर मुख्यालय में ही कराने की मांग रखी है। सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि तहसील मुख्यालय घंसौर में नायब तहसीलदार कोर्ट की सुनवाई घंसौर में ही चल रही थी लेकिन 16 जनवरी 2018 से मौखिक आदेश के तहत नायब तहसीलदार सर्किल कहानी के प्रकरणों की सुनवाई ग्राम कहानी में नियमित रूप से किए जाने लगी है जिसका विरोध समस्त क्षेत्रवासी आमजन एवं अधिवक्ता घंसौर के द्वारा किया जा रहा है। अत: कहानी सर्किल के प्रकरणों की सुनवाई यथावत मुख्यालय घंसौर में ही जावे आगे बताया गया है कि कहानी सर्किल भौगोलिक दृष्टि से देखा जाए तो तहसील के अंतिम छोर पर धनौरा एवं लखनादौन तहसील की सीमा पर स्थित है। वहीं राजस्व निरीक्षक मंडल कहानी अंतर्गत आने वाले ग्रामों की भौगोलिक स्थिति को देखा जाए तो 75 प्रतिशत भाग घंसौर मुख्यालय से सटा हुआ है जहां 30 ग्राम ऐसे हैं जो घंसौर मुख्यालय से दो किमी से बीस किलोमीटर दूर स्थित है जहां संबंधित किसानों एवं राजस्व प्रकरणों से जुड़े लोगों को घंसौर मुख्यालय पार कर अपने प्रकरणों की सुनवाई के लिए कहानी जाने को विवश होना पड़ेगा। इससे पक्षकारों को अधिक व्यय करना पड़ेगा तथा समय की बर्बादी होगी।
घंसौर तहसील मुख्यालय जहां सभी प्रकार की सुविधाएं आसानी से पक्षकारों को प्राप्त हो जाती है। एवं घंसौर यातायात की दृष्टि से बस, रेल, ऑटो पर्याप्त साधन उपलब्ध है जबकि ग्राम कहानी एक छोटा सा कस्बा है जहां यातायात के साधन उपलब्ध नहीं हो पाते जो क्षेत्रवासियों के लिए भारी समस्या का कारण बना रहता है।
घंसौर मुख्यालय में प्रकरणों की सुनवाई होने से दूर दराज से आए पक्षकार अपने अन्य दूसरे कार्यालयों से संबंधित काम समय रहते निपटा लेते हैं ऐसी दशा में परेशानियों को देखते हुए नायब तहसीलदार न्यायालय से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई घंसौर में ही कराए जाने की मांग की है। घंसौर मुख्यालय में लगभग 25-30 अधिवक्ता नियमित रूप से विधि व्यवसाय कर रहे हैं। घंसौर में व्यवहार न्यायालय की स्थापना भी हो चुकी है एवं व्यवहार प्रकरणों का निराकरण घंसौर मुख्यालय में किया जा रहा है। कुछ पक्षकारों के प्रकरण दोनों न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण एक समय व दिनांक में प्रकरणों की सुनवाई में सुविधा की दृष्टि से पक्षकारों को लाभ होता है, लेकिन ग्राम कहानी में प्रकरणों की सुनवाई होगी तो पक्षकार और अधिवक्ता परेशान होंगे। भौगोलिक मानचित्र के मुताबिक घंसौर तहसील दो सर्किल घंसौर एवं कहानी का संगम है जिसका ब्लॉक मुख्यालय घंसौर में स्थापित है वर्तमान समय में भी देखा जाए तो घंसौर के क्षेत्रीय जन आपस में किसी न किसी प्रकार से जुड़े हुए हैं।